खास खबर

62 प्रत्याशियों की प्रतिभूति राशि जब्त,भाजपा, कोंग्रेस के दिग्गज शामिल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही निकाय चुनाव, 2019 के तहत नगरपरिषद सिरोही में वार्डवार चुनाव लडने वाले अभ्यार्थियों के पडे मतपत्रों के छठे भाग से कम प्राप्त होने से 62 जनो के राजस्थान नगर परिषद निर्वाचन नियम, 1994 की धारा 22 के तहत उनके द्धारा जमा कराई गई प्रतिभूति राशि जब्त की गई है।

रिटर्निग अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया कि

इनकी हुई राशि जब्त


वार्ड सं. 3 से विक्रम सिंह निर्दलीय, 6 से निर्दलीय चम्पालाल सेन, अजितसिंह सोलंकी, विनोद मालवीय, थानाराम, रामाराम, लक्ष्मण व दलपत, 9 से योगेश माली व महेन्द्र कुमार, वार्ड सं. 10 से निर्दलीय नरेन्द्र व हरीश कुमार, वार्ड सं. 11 से निर्दलीय हीरालाल, वार्ड सं. 12 निर्दलीय मंजुला, वार्ड सं. 14 से निर्दलीय प्रमिला, सोनाक्षी वर्मा, वार्ड सं. 17 से निर्दलीय रितु खत्री व जसु देवी व इंण्डियन नेशनल कांग्रेस से मंजु, वार्ड सं. 18 से निर्दलीय संजय, शेराराम व राज कुमार, वार्ड सं. 19 निर्दलीय तेजराज, खुशपालसिंह, हिम्मतमल सोलंकी व नरेश कुमार, वार्ड सं. 20 निर्दलीय रोहित, चिमनलाल, महेन्द्र कुमार, राजकुमार , अलका, विशाल रावल, इंण्डियन नेशनल कांग्रेस दिनेश्वर पुरोहित, वार्ड सं. 21 निर्दलीय जितेन्द्र कुमार, सुरेश , सुनील, वार्ड सं. 22 निर्दलीय आनंद कुमार, राधा कुमारी , वार्ड सं. 23 निर्दलीय सुरेश कुमार, नरेश कुमार, कमलेश , प्रकाश कुमार, वार्ड सं. 24 से निर्दलीय सायना, वार्ड सं. 25 से निर्दलीय मनोज कुमार , जगदीश सेन वार्ड सं. 26 से भारतीय जनता पार्टी से दम्यन्ती डाबी, वार्ड सं. 27 इंण्डियन नेशनल कांग्रेस से दिलावर सिंह, वार्ड सं. 30 से निर्दलीय मोहन लाल, लालाराम , नगेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, वार्ड सं. 31 से निर्दलीय मिश्रीलाल , वार्ड सं. 32 से भारतीय जनता पार्टी से अरूणा , वार्ड सं. 33 से निर्दलीय मंगलसिंह, जितेन्द्र , इंण्डियन नेशनल कांग्रेस से महीपालसिंह, वार्ड सं. 34 से भारतीय जनता पार्टी से शंकरसिंह परिहार, निर्दलीय विक्रमसिंह, वार्ड सं. 35 से निर्दलीय विक्रमसिंह, प्रवीणा गिरी, देवेन्द्रसिंह व महेन्द्र कुमार द्धारा जमा कराई गई प्रतिभूति राशि जब्त की गई है।

Categories