खास खबर

भाजपा संगठन में प्रत्याशियो को भितरघात से जूझते स्वयं प्रत्याशियो

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही नगर परिषद 35 पार्षदों के चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियो ओर कोंग्रेस विधायक संयम लोढा ने पूरी ताकत झोंकी वही बिखरे भाजपा संगठन में प्रत्याशियो को भितरघात से जूझते स्वयं प्रत्याशियो को वोट देने की मिन्नते करनी पड़ी।

भाजपा कोंग्रेस ओर निर्दलीयों ने मतदाताओं को लुभाने में शराब धन शक्ति का भी जम कर उपयोग किया।अल सवेरे 7 बजे 35 बूथों पर मतदान शुरू हुआ।मतदाता पहिचान पत्र के साथ वोट देने पहुचे।हर बूथ पे जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के तगड़े बन्दोवस्त किये और हर बूथ पर चौकस सुरक्षा कर्मी मुस्तेदी से भय मुक्त ओर निष्पक्ष चुनावी ड्यूटी पे डटे रहे।मतदान केंद्रों से दूर दोनो पार्टियों ओर निर्दलीयों के टेबल के पास प्रत्याशियो के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है और वोटरों को रिक्शा ओर अन्य साधनों से मतदान कराने की होड़ मची हुई है।।

सिरोही नगर परिषद में भाजपा दुबारा बोर्ड बना पाए अब यह राह आसान नही लग रही।कोंग्रेस विधायक संयम लोढा ने चतुराई पूर्वक भाजपा में भी टिकट दिलवाए कोंग्रेस को एक जुट कर टिकट दिए और निर्दलियों पर भी उनकी नजर है।जबकि भाजपा के पदाधिकारी अपने वर्चस्व की लड़ाई में टिकट वितरण में घाल मेल कर बैठे

जिससे भाजपा संगठन दो फाड़ हुआ और निराश कार्यकर्ता बूथ लेवल तक सक्रिय नही हुआ इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।सिरोही नगर परिषद वार्ड नम्बर 1 में भाजपा की हेमलता पुरोहित ओर कोंग्रेस की पिंकी रावल वार्ड नम्बर 2 में कोंग्रेस के मनोहर मेवाडा ओर भाजपा के अमृत सुथार वार्ड नम्बर 3 में कोंग्रेस के जितेंद्र ऐरन का मुकाबला भाजपा के सीनियर लीडर वीरेंद्र सिंह चौहान से यहा विक्रम सिंह निर्दलीय दोनो प्रत्यशियो के वोट कटवा साबित हो रहे है।वार्ड नम्बर4 में भाजपा से दुबारा चुनाब लड़ रही लता पटेल को कोंग्रेस प्रत्याशी कस्तुदेवी सब्जी वाली कड़ी टक्कर दे रही है तो वार्ड नम्बर 5 में कोंग्रेस प्रत्याशी मारूफ कुरेशी की मुश्किलें भाजपा के नए चेहरे दाऊ सिंह चौहान ने विकट कर दी है।

वार्ड नम्बर 6 की सीट के चुनावी घमासान की फिजा निराली हो गई है जहाँ कोंग्रेस प्रत्याशी अखिलेश मोदी का सामना भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट अशोक पुरोहित से है दोनो सभापती के दावेदार है और दोनो को जिताने में उनकी जाति और संगठन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है पर उंन्हे बाहरी बता कोंग्रेस ओर भाजपा से टिकट नही मिलने वाले बागी प्रत्याशी चंपालाल सेन,विनोद मालवीय,ओर थानाराम माली वार्ड का समीकरण बिगाड़ रहे है जिसमे दलपत,रामाराम, ओर लक्ष्मण भी वोट काट उलट फेर कर सकते है।

वार्ड नम्बर 7 में भाजपा पार्षद मगन मीणा को अपनी सीट बचाने में कोंग्रेसी प्रत्यशि गोपाल मीणा से कड़ी चुनोती मिल रही है और श्मशान फेक्टर चुनावी मुद्दा बन गया है।वार्ड नम्बर 8 में भाजपा की शीतल का मुकाबला कोंग्रेस की शीतल से है और निर्दलीय गुलाबी भी यहाँ भाग्य आजमा रही है।वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्यासी गोविंद माली का मुकाबला कोंग्रेस के महेंद्र कुमार से है माली जाती बाहुल्य वार्ड में दीपाराम माली,योगेश माली,व श्रीकांत माली निर्दलीय प्रत्यशियो ने मुकाबले को कड़ा बना दिया है।वार्ड नम्बर 8 भाजपा ने युवा चेहरे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल माली पे दाव चलाया है जिनका मुकाबला कोंग्रेस के सुरेंद्र माली के अलावा नरेंद्र ओर हरीश कुमार से मिल रही है।वार्ड नम्बर 11 की सीट पे भाजपा ने पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेश सगर वंशी को प्रत्याशी बनाया जिनका मुकाबला कोंग्रेस प्रत्याशी राहुल माली से है।जहां भाजपा से बागी रतन कुमार और पूर्व पार्षद हीरालाल ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने के सुरेश सगरवंशी को घेर दिया है।वार्ड नम्बर 12 में कोंग्रेस प्रत्याशी ज्योति तोलानी का मुकाबला भाजपा की गजाला से है इस वार्ड में मुस्लिम वोट की बहुलता ओर भाजपा नेता यूसुफ खान ने पूरी ताकत झोंक दी है।पर भाजपा की भितरघात में टिकट नही मिलने से अंकित रावल अपनी माता मंजुला रावल को निर्दलीय जिताने में भरसक जुटे हुए है।

वार्ड नम्बर 15 से भाजपा प्रत्याशी ललित परमार का मुकाबला कोंग्रेस के कद्दावर नेता और समाज सेवी प्रकाश प्रजापति से है पर भाजपा से टिकट कटने के बाद अनिल सगरवंशी पूरी मजबूती के साथ मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना चुके है।वार्ड नम्बर 17 में घमासान चरम पे आ गया है।संघ पृष्ठ भूमि से भाजपा प्रत्याशी गीता जयगोपाल का मुकाबला कोंग्रेस प्रत्याशी मंजू देवी कुम्हार से है कुम्हार जाति बाहुल्य इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी भानु उर्फ प्रिया त्रिवेदी के साथ अन्य निर्दलीय जसु छिपा ओर ऋतु खत्री ने बहुकोणीय बना दिया है।वार्ड नम्बर 19 में कोंग्रेस प्रत्याशी मनोज पुरोहित का मुकाबला भाजपा के दिनेश कंसारा से है और दूसरी बार चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी लड़ रहे हिम्मत छिपा भी यहाँ मजबूती से टक्कर दे रहे है और खुशपाल सिंह ,तेजराज पुरोहित ओर नरेश कुमार भी निर्दलीय वोटो में सेंधमारी कर दोनो पार्टियों का गणित बिगाड़ रहे है।

वार्ड संख्या बीस में भाजपा प्रत्याशी अरुण ओझा को कोंग्रेस प्रत्याशी दिनेश्वर पुरोहित से मिल रही कड़ी चुनोती में श्रींमालि बाहुल्य वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशीमहेंद्रव्यास,राजकुमार ,विशाल रावल,चिमन लाल रावल भाजपा के वोट काट रहे है और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित गुप्ता और अलका मोदी भी मजबूत स्तिथि में उलट फेर कर सकते है।वार्ड नम्बर 21 में भाजपा से सभापती के दावेदार प्रत्याशी सुनील व्यास का मुकाबला कोंग्रेस के अनिल चौहान से है यहां भाजपा के बागी पार्षद व प्रत्याशी जितेंद्र खत्री,सुनील गुप्ता,ओर सुरेश प्रजापत जातिवाद के घोड़े पे सवार हो कर चुनांव लड़ रहे है

।वार्ड नम्बर 25 का मुकाबला लोमहर्षक हो गया है जहाँ कोंग्रेस से चार बार पार्षद रह चुके प्रत्याशी जितेंद्र सिंघी के लिए यह सीट निकालना आसान नही होगा जहां भाजपा ने नए चेहरे दिलीप सोनी पे दाव चला जो कोंग्रेस से भी टिकट मांग चुके थे भाजपा को यहाँ भितरघात का सामना करना पड़ रहा है निर्दलीय मनोज जैन भाजपा और जगदीश सेन कोंग्रेस से टिकट कटने पर मजबूती के साथ यहाँ चुनाव लड़ रहे है।वार्ड नम्बर 26 में कोंग्रेस प्रत्याशी दिव्या रावल मजबूत स्तिथि में है जिन्हें भाजपा की नेत्री प्रत्याशी दमयंती डाबी से मिल रही चुनोती में सभापती धनपत सिंह राठौड़ का टिकट कटने पर अनिता सिंह राठौड़ भी बागी बन चुनाव लड़ रही है और निर्दलीय प्रत्याशी आशा रावल भी चुनावी मैदाने जंग में उलट पुलट वार्ड में कर रही है।

वार्ड नंबर 27 के चुनाव में पूरे नगर की निगाहें जमी है जहां मजबूत राजपूत नेता सभापती धनपत सिंह राठौड़ का भाजपा ने टिकट काट कर नए धनपत सिंह राठौड़ को टिकट दिया तो कोंग्रेस ने मीडिया कर्मी दिलावर सिंह युवा चेहरे पे दाव लगाया है।वार्ड नम्बर 28 से कोंग्रेस से सभापती के दावेदार ओर मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चौथी बार कोंग्रेस से प्रत्याशी है जिनके सामने भाजपा ने पुष्कर को मैदान में उतारा है और निर्दलीय परवीन सिंह भी उलट फेर कर सकते है।वार्ड नम्बर29 में भाजपा की हंजा देवी का मुकाबला कोंग्रेस की विमला देवी से है जहां पूर्व सभापती जयश्री राठौड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी बन मजबूत स्तिथि बना दी है।अजा वार्ड नम्बर 21 में भाजपा के प्रवीण राठौड़ ओर शैतान राम में कांटे की टक्कर में निर्दलीय मिश्री लाल और गोमाराम भी तथा वार्ड नम्बर 32 में भाजपा की अरुणा खेवाड़ का मुकाबला निर्मला जाटोलिया ओर निर्दलीय रेखा देवी से है।वार्ड नम्बर 34 में भाजपा से तीन बार चुनाव जीत चुके शंकर सिंह परिहार का मुकाबला कोंग्रेस के विक्रम सिंह से है और निर्दलीय ईश्वर सिंह किशन लाल और विक्रम सिंह भी इतिहास रच सकते है।

वार्ड नम्बर 35 में भाजपा के संग्राम सिंह राठौड़ को तगड़ी चुनोती कोंग्रेस के सुधांशु गौड़ से मिल रही है और भाजपा के बागी देवेंद्र सींग सिंदल ओर निर्दलीय महेंद्र कुमार विक्रम सिंह भी भाजपा कोंग्रेस का गणित बिगाड़ने पर आमादा है।।

नगर परिषद के हो रहे चुनावो में वोटर्स एकदम साइलेंट हो कर परिवर्तन के लिए वोट कर रहा है।इन चुनावो में भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित,पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी,जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ओर कमलेश दवे की प्रतिष्ठा दांव पे लगी है जिन्होंने टिकट वितरण में सोशल इंजीनियरिंग को धत्ता बता जातिवादी समीकरणों में टिकट बाटे जो भाजपा का बोर्ड बनाने में परेशानी का सबब बनेंगे।वही विधायक संयम लोढा ने चतुराई पूर्वक टिकट बाट भाजपा में भी घुसपैठ कर टिकट दिलवा दिए और कोंग्रेस में भी सभी टिकट उन्होंने तय कर सुद्रढ़ व्यूह रचना में भाजपा प्रत्यशियो ओर सभापती के दावेदारो को घेर दिया है।

जबकि भाजपा संगठन कुशल चुनावी व्यूह रचना बूथ मैनेजमेंट ओर भीतर घात में बुझे मन से चुनाव लड़ रहा है और भाजपा खेमे में उत्साह के अभाव में अब संघ परिवार ने पूरी ताकत अपने प्रत्याशियो को जिताने में लगा दी है।हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने जनता से आव्हान किया कि सिरोहो नगर के विकास के लिए दल गत राजनीति से परे हर वार्ड में ऐसा प्रत्यासी चुने जो सिरोहि नगर को भरस्टाचार मुक्त करें आप अधिकतम मतदान करे और सिरोहि शहर की सरकार चुने।

Categories