चुनाव प्रचार का आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
चुनाव प्रचार खत्म होते ही नगर परिषद आया हरकत में बैनर पोस्टर हटाने हुए शुरू
सिरोही -नगर परिषद चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियो ने अपना पूरा दमखम मतदाताओ को लुभाने में लगाया और अंतिम चुनाव प्रचार रैली में मतदाताओ को धोक लगाई अधिकांश प्रत्याशी अभी तक सभी मतदाताओं तक नही पहुच पाए।
कोंग्रेस से सभापती के दावेदार मन्नू मेवाडा ने हर वोट पे फोकस कर रणनीति रची तो कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंघी को घेरने बागी जगदीश सेन के अलावा मनोज जैन से कड़ी चुनोती मिल रही है
वार्ड नम्बर 20 में आज निर्दलीय प्रत्याशी रोहित गुप्ता ने बड़ा उलट फेर करते हुए रैली निकाली।जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश दवे अनिल सगरवंशी ,जबरसिंह का टिकट कटने से क्षुब्ध भाजपा कारकर्ता साथ मे रह के कार सेवा कर रहे है।
हालांकि कल विधायक संयम लोढा की चुनावी आम सभा ने कोंग्रेस प्रत्याशीओ के समर्थन की चुनावी आम सभा मे भाजपा बोर्ड के कारनामो पर चिथड़े चिथड़े किये पर भाजपा जी लीडर शिप ने मुंह तोड़ अभी जवाब नहीं दे पा रहे चुनौती भी दे डाली अगर आप मानहानि का केस कर सको तो वह भी कर लेना
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशीओ के सघन जन सम्पर्क ओर वार्ड के बीच नम्बर बीस निर्दलीय प्रत्याशी रोहित गुप्ता भाजपा की फुट का जम कर फायदा उठा रहे है
जिनके समर्थन में वार्ड नम्बर 17 के वार्ड वासी ओर युवा हरीश दवे का टिकट कटने से भाजपा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं पदाधिकारी होने के बावजूद भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में खड़े हुए हैं
निर्दलीय प्रत्याशी रोहित गुप्ता की नुक्कड़ सभा मे हरीश दवे दोनो पार्टियों पे जम के बरसे।उधर 5 बजे चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आई और नगर परीषद के दस्ते ने पूरे नगर में विभिन्न प्रत्यशियो के झंडे बेनर जब्त किए