खास खबर

मेघवाल समाज तेरह खेडा परगना के कार्यशाला का आज समापन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मेघवाल समाज तेरह खेड़ा परगना सुधार एवं सेवा समिति द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज

गायत्री  बाल विद्या मन्दिर (माध्यमिक )विद्यालय कानपुरा मे हुआ कार्यशाला का समापन मे  दीप प्रज्ज्वलन कर की गई जिसमे कक्षा दसवीं के 40व बारहवीं के 19कुल 59छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम मे श्रीमान धन्ना राम जी जोयला सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेशक भारतीय पुरातत्व विभाग एवं श्री धर्मेन्द कुमार गहलोत मुख्य महामंत्री राजस्थान प्रगतिशिल शिक्षक संघ राजस्थान संस्था सचिव मोहन लाल रांगी ,कोषाध्यक्ष मन्छाराम राठौड़ ,हंसाराम जोयला द्वारा गायत्री विद्या मंदिर कानपुरा मे बच्चों की कार्यशाला मे बामसेफ जिलाध्यक्ष व अध्यापक गोमाराम रमेशा,व्याख्याता दानाराम, वरिष्ठ अध्यापक श्री सोहन लाल रोवाडा श्री देसा राम गेहलोत जोयला श्री कीका राम रमेशा लुणावा श्री नरसा राम जी पुराडा 

श्री बिशन लाल वर्मा शिवगंज श्री भबुता राम जी बांकली आदि शिक्षाविदो ने समाज के छात्र छात्राओं को कार्यशाला मे अपने ज्ञान से विषयवार लाभान्वित किया 

जिसमे संस्था की तरफ से गाँव गाँव से बच्चों को लाने व ले जाने की व्यवस्था व चाय नाश्ता व दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी   संस्था की तरफ की गई 

इस अवसर पर संस्था के निम्न  सदस्य   उपस्थित रहे करतारामजी जोगापुरा, सकाराम एडवोकेट बामनेरा, शेषाराम भारुंदा, प्रकाश कुमार, निलेश बामणीय नोवी, प्रवीण रोवाडा,मनीष कुमार ,खीमारामजी,  हंसारामजी जोयला, अशोक रोवाडा भावेश राठौड़ आदि कार्यक्रम संचालन श्री हंसाराम गेहलोत जोयला ने किया

Categories