खास खबर

नगर परिषद की चुनावी सरगर्मी तेज

भाजपा व कांग्रेस गुटबाजी के शिकार 

हर वार्ड में निर्दलीयों की हो रही भरमार ,अबकी बार का बोर्ड निर्णायक होगा।

सिरोही नगर परिषद् चुनाव 2019 के घमासान में टिकट वितरण से पहले भाजपा व कांग्रेस में राजनीति गहमा गई है। दोनो ही पार्टियों में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी व राज्य के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी व अन्य प्रदेश नेताओं के समक्ष विधायक संयम लोढा व जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के गुटो की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है और कांग्रेस (जे) व कांग्रेस (एस) में बट गई हैं और कांगे्रस का बडा खेमा निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के पक्ष में नजर आ रहा है।

उधर भाजपा में गत विधानसभा चुनावो में पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की भीतरघात में हुई पराजय और उसके बाद जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी को बदलने के बाद जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के सामने पूर्व सभापति ताराराम माली के निलम्बन व भाजपा संगठन में विधायक संयम लोढ़ा के सैधमारी के बाद भाजपा का बोर्ड दुबारा बनाने में विकट चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। 

अब के नगर परिषद के अंदर इस प्रकार इनकम बढ़ रही है सूत्रों से जानकारी के अनुसार इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रत्याशी की एनओसी 194 रसीद कट चुकी है और फोटो कॉपी दुकानदार से ज्ञात हुआ कि अभी तक 200 के करीब फोरम और 300 के करीब वोटर लिस्ट दे दी गई अब सिरोही नगर परिषद के यह आंकड़े सामने आने के बाद तो चुनाव रोचक दिख रहा है

गत दिनों आये पर्यवेक्षक महेन्द्रसिंह भाटी व प्रभारी झालमसिंह रावलोत ने चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशीयों से आवेदन लेकर वार्ड वाईज फिड लिया व अनेक वार्डो में नये पुराने व गत चुनावो में कांग्रेस से लड़ चुके प्रत्याशीयों के भी आवेदन आये जिस पर विचार कर संगठन ने युवा चेहरे व कुशल महिलाओं को पार्षद के टिकट दिये तो भाजपा चुनावी मैदान में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को टक्कर दे सकती हैं

जबकि विधायक संयम लोढ़ा नगर परिषद् के वार्डो अपना समीकरण बीटा चुके है और सुनियोजितित तरीके से उनका बूथ मेनेजमेन्ट भी शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार

जबकि भाजपा व कांग्रेस के पार्षद नामांकन की प्रक्रिया के साथ बदले हुए वार्डो में अपना वार्ड बदलकर अन्य वार्डो पर पार्षद चुनाव की किस्मत आजमा रहे है। 

सिरोही नगर परिषद् का चुनावी घमासान एक परिवर्तन के रूप में दिख रहा हैं जिसमें राजनीतिक दल के प्रत्याशीयों के भाग्य का उलट पुलट मतदाता कर सकते है। क्योंकि अनेक स्वयंसेवी संस्थाऐ व जागरूक नागरिक मोहल्लेवार वार्डो में उचित योग्य प्रत्याशी को सर्वामति से निर्दलीय प्रत्याशी जनता के नुमाईन्दे के रूप में उतारने के अभियान में जुट गये है।

Categories