इन्दिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति विधायक संयम लोढा के मुख्य अतिथ्य में मनाई
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिवगंज नगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति विधायक संयम लोढा के मुख्य अतिथ्य में मनाई गई।
इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने कहां कि इंदिरा गांधी देा की प्रतिभाली नेता रही है। उन्होने कहां कि वल्लभ भाई पटेल लौह पुरूा थे तो इंदिरा गांधी लौह महिला थी।
दोनो स्वाधीनता संग्राम के महान नेता थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल के हर कतरे में राट्र प्रेम भरा हुआ था। इस महान नेताओं के योगदान से देा आजाद हुआ। वल्लभ भाई पटेल मजबूत सोच के व्यक्ति थे। गुजरात के विकास की नीव वल्लभ भाई पटेल ने रखी।
इंदिरा गांधीजी के पिताजी 10 साल भारत जेलो में रहे। इतने बडे घराने में जन्म लेने के बाद भी इनके परिवार ने महान योगदान दिया। इंदिरा गांधीजी जब छोटी थी तो वानर सेना बनाकर बच्चो में आजादी की भावना जगाने का कार्य करती थी। इंदिरा गांधीजी एक मजबुत नेता बनकर उभरी। इंदिरा गांधी ने बैंको का राट्रीयकरण करके बैको के दरवाजे आम आदमी के लिए खोले। लोढा ने कहां कि इंदिरा गांधी ने प्रौढ शिक्षा का काम किया और आज उसी शिक्षा से भारत में 100 करोड लोग पढना लिखना जानते है।
इस अवसर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सेन, नगर अध्यक्ष वजींगाराम घांची, नेता प्रतिपक्षअब्बास अली ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस मौके पर एनएसयुआई जिला अध्यक्ष सुरेा राव, महिला नगर अध्यक्ष जुली जैन, र्पााद प्रकाा मीणा, अल्पेा माली, महेन्द्र वाघेला, विक्रम माली, बन्टी माली, मदन माली, कान्तिलाल, जवानाराम गहलोत, नारायण सोनी, ओमप्रकाश सोनी, रजाक सिलावट, रणछोड सेन, जगवीरसिंह, अरविन्द टेलर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।