खास खबर

केबल ऑपरेटरों ने दूर संचार निगम के नियमों का किया विरोध

शिवगंज |

केबल ऑपरेटर संघ जिला पाली, सिरोही व जालोर ने सोमवार क ो शिवगंज एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर दूर संचार निगम की ओर से 29 दिसंबर को प्रभावी रूप से जारी किए नियमों का विरोध किया है। केबल ऑपरेटरों ने ज्ञापन में बताया कि दूर संचार निगम के टीआरआई नियम को लागू किए जाने से केबल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के देय मासिक चार्ज की राशि करीब तीन गुणा बढ़ जाएगी, जिससे ग्रामीण व कस्बे वाले क्षेत्र के उपभोक्ता बढ़ी हुई राशि का भुगतान करने में असमर्थ रहेंगे। वर्तमान में न्यूनतम मासिक चार्ज करीब 150 रुपए में सभी प्रकार के मुफ्त एवं पे-चैनलों का प्रसारण उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। टीआरआई के नए नियम के लागू होने से इन सभी चैनलों का प्रसारण का मासिक शुल्क बढ़कर करीब 600 रुपए हो जाएगा। केबल ऑपरेटरों ने इस नियम में संशोधन करवाने एवं निजी कंपनियों के चैनलों की कीमत को न्यूनतम करवाने की मांग की है। ज्ञापन पर चंपालाल माली, मदनलाल, हाजी मोहम्मद,अशोक लौहार, मेहमूद, नरेश कुमार, प्रकाश कुमार, कैलाश, महावीर, रमेश कुमार घांची आदि जनों के हस्ताक्षर है। 

 

https://www.bhaskar.com/rajasthan/sirohi/news/cable-operators-protest-against-rules-of-telecom-corporation-061703-3442307.html

Categories