खास खबर

बारिश कम होने से 20 हजार हैक्टेयर में बुवाई घटी गेहूं की बजाय सरसों की फसल पर दिया ज्यादा जोर

सिरोही. जिले में औसत से भी आधी बारिश होने की वजह से किसानों ने इस बार रबी की बुवाई में कम पानी में तैयार होने वाली फसलों पर ज्यादा जोर दिया है। 

पिछले साल के मुकाबले साढ़े 20 हजार हैक्टेयर में कम हुई बुवाई 

फसल इस साल बुवाई पिछले साल 

गेहूं | 27500 | 36210 

जौ | 850 | 950 

जीरा | 5650 | 6950 

सरसो | 13700 | 18650 

चना | 2250 | 6350 

इसबगोल | 225 | 210 

सब्जियां | 495 | 895 

अन्य | 2385 | 3345 

कुल | 53055 | 73560 

(नोट: कृषि विभाग के मुताबिक रबी फसल बुवाई के आंकड़े हैक्टेयर में) 

लक्ष्य से भी 13945 हैक्टेयर में कम हुई बुवाई 

कृषि विभाग की ओर से रबी की बुवाई के लिए निर्धारित लक्ष्य से भी 13945 हेक्टेयर में फसलों की बुवाई कम हुई है। विभाग ने इस साल कुल 67000 हेक्टेयर में बुवाई प्रस्तावित की थी, लेकिन उसकी जगह 53055 हेक्टेयर में ही बुवाई हुई है। विभाग ने गेहूं के लिए 32000 हेक्टेयर, जौ 1000 हेक्टेयर, जीरा 7000 हेक्टेयर, सरसो 15000 हेक्टेयर, चना 3000 हेक्टेयर, इसबगोल 1000 हेक्टेयर, सब्जियां 1500 हेक्टेयर और अन्य 5500 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा था। एक भी फसल में लक्ष्य के अनुसार बुवाई नहीं हुई। 

इस साल महज 40 प्रतिशत ही हुई बारिश 

जिला अबतक प्रतिशत औसत 

सिरोही | 339.9 | 40 | 838.9 

कम पानी में तैयार होने वाली फसलों पर दिया जोर 

इस बार किसानों ने कम पानी में तैयार होने वाली फसलों पर ज्यादा जोर दिया है। हालांकि, कम पानी में तैयार होने वाली फसलों का दायरा भी पिछले साल से कम ही है। किसानों ने ज्यादा पानी में तैयार होने वाली गेहूं, जौ और जीरा की बुवाई की बजाय सरसो, इसबगोल, सब्जियां समेत अन्य की बुवाई अधिक की है। सरसो की बुवाई पिछले साल 18650 हेक्टेयर में हुई थी, जबकि इस बार 13700 हेक्टेयर में हुई है। इसबगोल पिछले साल के मुकाबले दस हेक्टेयर ज्यादा बोया गया है। पिछले साल 210 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि इस बार 225 हेक्टेयर में हुई है। सब्जियों की बुवाई भी पिछले साल से आधी हुई है। 

इस बार कम बारिश से प्रभावित हुई बुवाई 

 

https://www.bhaskar.com/rajasthan/sirohi/news/rains-less-than-20000-hectares-due-to-low-rainfall-more-emphasis-on-mustard-crop-instead-of-wheat-062028-3442305.html

Categories