खास खबर

सिरोही के दिलीप पटेल को बनाया माउंट आबू का ब्रांड प्रमोटर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही के दिलीप पटेल को माउंट आबू नगर पालिका मंडल की सामान्य बैठक में लिए निर्णय के अनुसार राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू का देश विदेश में प्रचार करने और पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए दिलीप पटेल को माउंट आबू का ब्रांड प्रमोटर बनाया गया|

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिगंर पार्षद गण तथा अधिकारियों ने पटेल की उपलब्धियों को देखते हुए यह निर्णय लिया| दिलीप पटेल ने पूर्व में सिरोही और माउंट आबू के लिए कई देशों में बुलेट बाइक से यात्रा करके हमारे इतिहास हमारे टूरिज्म का प्रचार प्रसार किया और पटेल ने 34 हजार किलोमीटर बाइक चलाकर चार बार विश्व बुक रिकॉर्ड मैं भी अपना नाम दर्ज करवाया है

 

पटेल ने अपने यह दोनों रिकॉर्ड अपने पास ना रख के बल्कि सिरोही जिला प्रशासन और आबू नगर पालिका मंडल को भेंट किए हैं| हाल ही में हिमालय का सबसे ऊंचा पहाड़ जिसे काला पत्थर हिल के नाम से जाना जाता है वहां माउंट आबू के नाम के साथ झंडा लहराया है पटेल मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन में काम करते हैं और उनकी उपलब्धियों को कई सारे स्टेट के मुख्यमंत्री मिनिस्टर ने भी सम्मानित किया है|

Categories