क्रिकेट की प्रतिभा तराशने का काम करेगा क्रिकेट संघ: लोढ़ा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला स्तरीय अण्ड़र - ’’19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 उद्घाटन समारोह’’
संयोजक हरीश
सिरोही राजस्थान क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ सिरोही के तत्वावधान में आज से प्रारम्भ हुई। जिला अण्ड़र - 19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 के मुख्य अतिथि श्री संयम लोढ़ा विधायक सचिव जिला क्रिकेट संघ सिरोही की उपस्थिति में हुआ। समारोह के अन्य अतिथि जितेन्द्र सिंघी, जितेन्द्र एरेन, मुख्तियार खांन, लक्ष्मण माली, निरन्जन सिंह राठौड़, भीकसिंह देवड़ा थे।
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के अशोक गहलोत, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, मुकेश मीणा, मदन रावल, शैतान स्वरूप मीणा, गोविन्दसिंह देवड़ा, दिलकश खांन, गुलजार खांन, भगवतसिंह राठौड़, खेल प्रेमी गोविन्दसिंह दहिया, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, विक्रमसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
अतिथियों का सम्मान जिला क्रिकेट संघ सिरोही के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि लोढ़ा ने कहां कि राजस्थान क्रिकेट के अब उज्जवल भविष्य की कामनाओं के सिरोही क्रिकेट की प्रतिभाओं को तराशने का काम जिला क्रिकेट संघ करेगा। मैं खिलाड़ियों के भी उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅू।
उद्घाटन मैच ड्राॅम कल्ब शिवगंज बनाम सिरणवा एकेड़मी (जूनियर) सिरोही के मध्य खेला गया। शिवगंज ने पहले खेलते हुए 173 रन 20 ओवर में बनाए। जयैन्द ने 46, लवेश ने 41, कौशल ने 16 रनो का सहयोग दिया। सिरणवा के गेन्दबाज विशाल सोनी - 3, विशालसिंह 1 विकेट लिया। जवाबी बल्लेबाजी में सिरणवा एकेडमी (जूनियर) ने 115 रन ही बनाए। इस मैच को 58 रनो से ड्राम शिवगंज ने जीता और अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे मैच में देवनगरी स्पोट्र्स एकेड़मी को वाॅकवर दिया गया क्योंकि प्रिन्स कल्ब आबूपर्वत की टीम खेलने नहीं पहुॅची। कल प्रतियोगिता के दो मैच खेले जायेंगें। प्रतियोगिता के अम्पायर अशोक गहलोत, शैतान स्वरूप मीणा, मदन रावल, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, दिलकश खांन, गोविन्दसिंह देवड़ा, गुलजार खांन स्कोरर्स मुकेश मीणा, सिकन्दर सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित थे।
आयोजन सचिव शैतान स्वरूप मीणा के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मैच मेटिंग विकेट पर खेले जा रहे है। आँखो देखा हाल शिवम सिंह, सचिन चौहान ने सुनाया।