खास खबर

आठ कार्यालयों का आकस्मिक किया निरीक्षण 95 मे 34 अनुपस्थित मिले

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही में पूर्व की भांति आज भी एडीएम द्वारा आठ कार्यालयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के द्वारा 95 कार्मिकों मै से 34 कार्मिक अनुपस्थित मिले और पूर्व में भी एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया था उस दौरान भी कई कार्मिक अनुपस्थित मिले थे

लेकिन अनुपस्थित मिले कार्मिकों के ऊपर नोटिस की कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है अगर कार्मिक इतने लापरवाह होने के उपरांत भी अगर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो यह निरीक्षण कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में भी है

 

जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी निर्देशन में जिला मुख्यालय सिरोही स्थित विभिन्न विभागो व कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका की आकस्मिक जांच अति0 जिला कलक्टर रिछपाल सिंह बुरडक द्वारा की गई। बुधवार को प्रातः 9.30 बजे से उपस्थिति पंजिकाओं की जांच के दौरान वाणिज्य कर कार्यालय सिरोही में कुल 15 कार्मिकों में से 06 कार्मिक, सहायक अभियंता,(एम एंड पी.)जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.सिरोही में 14 कार्मिकों में से 09 कार्मिक, सहायक अभियंता,(एम.पी.टी.एंड एस) राज.विद्युत प्रसारण निगम लि., सिरोही में 4 कार्मिकों में से 3 कार्मिक अधिशाषी अभियंता,(टी.एंड सी) राज.विद्युत प्रसारण निगम लि., सिरोही में 4 कार्मिकों में से 1 अधिकारी, अधिक्षण अभियंता, राज.विद्युत प्रसारण निगम लि.सिरोही में 18 में से 6 कार्मिक, संयुक्त निदेशक, पशुपालन सिरोही में 21 कार्मिकों में से 3 कार्मिक, उपनिदेशक, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सिरोही में 10 कार्मिकों में से 2 कार्मिक एवं सहायक अभियंता,(टी.एंड सी.)राज.राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. सिरोही में 9 कार्मिकों में से 4 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान जांच में अनुपस्थित पाये गये अधिकारी व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि भविष्य में इसी तरह आकस्मिक निरीक्षण किये जाते रहेेगे एवं अनुपस्थिति की पुनरावृति होने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध सी0सी0ए0 नियमों में तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को भी राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि लापरवाही एवं अपने कर्तव्य के प्रति रूचि नही लेने वाले कार्मिकों पर लगाम लग सके।

Categories