खास खबर

निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा दिया गया ज्ञापन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) उपशाखा - आबूरोड के तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व मेँ मुख्य निर्वाचन अधिकारी , राज्य निर्वाचन आयोग , जयपुर औऱ जिला निर्वाचन अधिकारी , सिरोही को तहसीलदार आबू रोड के मार्फत ज्ञापन देकर शिक्षकों को बी एल ओ कार्य से मुक्त रखने तथा गलत व अप्रमाणिक आरोपों के आधार पर निलम्बित बी एल ओ अर्जुनराम राणा को तत्काल बहाल करने की मांग की गयी।

तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भबी एल ओ अर्जुनराम राणा, अध्यापक , रा उ मा वि आखाजी का टीबा (पिण्डवाडा ) को निर्वाचक रजिस्ट्री करण पदाधिकारी व उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत द्वारा सुपरवाईजर थानाराम देवासी की ओर से प्रस्तुत ग़लत व अप्रमाणिक तथ्यो के आधार पर निलम्बित करने के विरोध मेँ तथा शिक्षकों को बी एल ओ कार्य से मुक्त रखने के लिये संगठन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी , राज्य निर्वाचन आयोग , जयपुर औऱ जिला निर्वाचन अधिकारी , सिरोही को तहसीलदार आबू रोड के मार्फत ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर जिला महिला मंत्री प्रवीन सपरा , तहसील महिला मंत्री राजकुमारी माथुर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन , मंत्री सत्यनारायण बैरवा , किशोर कुमार , उपेंद्र सिंह , हीरा बारोट , बाबूलाल , कप्तान मीणा , अशोक मीणा , लक्ष्मण राम , चंदन सिंह , अभिमन्यु भाटी सहित भारी संख्या मेँ शिक्षक उपस्थित थे ।

Categories