खास खबर

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने आज भूख हड़ताल कर मांगपत्र सौंपा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने आज दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की समाधी स्थल पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ नेता राव गोपालसिंह पोसालिया व महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी के अनुसार मुख्य मांग नई पैंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पैंशन लागू करने की मांग मुख्य रही।

मांगपत्र में कर मुक्त आय की सीमा आठ लाख करने , बेरोजगारी की समस्या को तत्काल दूर करने ,केन्द्र राज्य एवं स्वायत्तशासी विभागों में स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने ,सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त करने , रेलवे , आयुध कारखाने व पोस्टल विभाग में निगमीकरण पर रोक लगाने ,केन्द्र , राज्य व स्वायत्तशासी विभागों में ठेकेदारी प्रथा /आउट सोर्सिंग पर पूर्णतया रोक लगाने , स्थाई राज्य कर्मचारियों की भर्ती करने , परिवहन भत्ता , मकान भत्ता सभी को एक जनवरी 2016 से लागू करने,सभी राज्य कर्मचारियों ,स्वायत्तशासी विभाग के कर्मचारियों के वेतन भत्ते केन्द्र कर्मचारियों के बराबर करने की मांगों को लेकर भूख हड़ताल की ।राजस्थान से महासंघ अध्यक्ष विजयसिंह धाकड के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

Categories