खास खबर

त्योहारों के सीजन को देखते हुए "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान में की कार्यवाही

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

चिकित्सा विभाग ने लिए घी के सैम्पल

त्यौहारों के समय में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देश पर कार्यालय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा मय दल ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण किया और घी के सैम्पल लिये।

सीएमएचओ डॉ. कुमार ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी। मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय दल ने वीरवाड़ा गांव के गुरुकृपा डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां से घी के सैम्पल लिये। मिलावटी होने के संदेह पर FSS एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गए। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Categories