शिक्षा

बालिकाओं को शिक्षा, चिकित्सा, पोषण कानूनी अधिकार : अग्रवाल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के सचिव गणपतलाल विश्नोई अपर एवं सैशन न्यायधीश श्रीमती अनु अग्रवाल न्यायधीश मोटर वाहन दुर्घटना ,जयमाला पानीगर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , पुलकित शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरोही का आथित्य रहा।

 

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शीतल मारु , गोपालसिंह व सुश्री हेमलता रावल ने विचार व्यक्त किये ।न्यायधीश श्रीमती अनु अग्रवाल ने बालिकाओं के अधिकार व कानूनी अधिकारों की जानकारी दी ।भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति की महत्ता से अवगत कराया ।भारत की गौरवपूर्ण संस्कृति व मातृशक्ति के उज्ज्वल इतिहास को बताया।

जीजाबाई ,कुंती , कौशल्या,सुमित्रा, कैकेयी , अपाला, गार्गी , मैत्री जैसी वीर माताओं ने शूरवीर संतान पैदा ही नहीं की उन्हें संस्कारों से युक्त शिक्षा भी दी ।बालिकाओं को शिक्षा ,चिकित्सा ,पोषण के कानूनी अधिकारी की जानकारी भी दी ।कार्यक्रम में श्रीमती अनिता चव्हाण, सुखराम चौधरी , शिव प्रकाश मारु ,महेन्द्र कुमार प्रजापत , इनदरसिंह चौहान , भंवरसिंह राठौड़ , इन्द्रा खत्री , ललिता देवन्दा , वर्षा त्रिवेदी , प्रतिभा आर्य ,हेमलता रावल ,सुमन कुमारी , रीना कोटेसा ,कल्पना चौहान , भारती सुथार , विजय लक्ष्मी ,दिनेश सुथार, ममता कोठारी , जया दवे,कामिनी रावल, कीर्ति सोलंकी सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Categories