खास खबर

उपखण्ड सिरोही पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने ज्ञापन सौंपा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )का न्यू पैंशन स्कीम हटाओ ओल्ड पैंशन स्कीम लाओ एवं सामंत कमेटी की रिपोर्ट लागु करने की मांग को लेकर सिरोही उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

संगठन के पदाधिकारियों ने उपशाखा अध्यक्ष खुशवंत खत्री व  डूंगरसिंह चारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। सम्पूर्ण देश व राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ राजनेताओं ने धोखा किया हैं ।संसद व विधानसभा में काला कानून पास करके कर्मचारियों के बुढापे का सहारा छीनकर घोर अन्याय किया हैं ।विधायक व सांसद पुरानी पैंशन योजना का लाभ आज भी ले रहे हैं लेकिन 2004 के बाद लगे कर्मचारियों को नई पैंशन योजना दी जा रही हैं । एक देश , एक झण्डा , एक संविधान तो फिर पैंशन योजनाएं दो क्यों ? नेताओं के लिये अलग योजना कर्मचारियों के लिये अलग योजना का पूरजोर विरोध देश के कोने-कोने में फैल रहा हैं । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोहरसिंह उदावत , विभाग संगठन मंत्री प्रदीपसिंह गोहिल , पूर्व संभाग संगठन मंत्री गोपालसिंह राव , जिला संगठन मंत्री शंकरलाल कुम्हार,अतिरिक्त जिलामंत्री नथाराम परमार ,जगदीपसिंह परमार , गोपालराम प्रजापत , अरविंद परमार , विनोद सरेल ,देवराज चौधरी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे ।

Categories