खास खबर

महाकाली की मनमोहक झांकी व गरबा के साथ नवरात्रि आयोजन पर विराम,

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रामझरोखा में सांस्कृतिक संध्या में उमड़े श्रद्धालु

सिरोही। दशहरे के अवसर पर रामझरोका मैदान में रात्रि को महाकाली माता की आकर्षक झांकी में महिषासुर राक्षस का वध, शिव पार्वती के रूठने मनाने का भाव नृत्य एवं लोक देवता बाबा रामदेव व बहन सुगना की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ गरबा नृत्य के आयोजन के साथ नवरात्रि महोत्सव 2019 पर विराम लगा।

आयोजक जगदम्बे नवयुवक मंडल रामझरोका सिरोही के अध्यक्ष विजय पटेल के अनुसार 9 दिनो तक नवरात्रि के बाद दशहरे के अवसर पर मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं गरबा रास में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

 

इस अवसर पर मनीष कलावंत एंड पार्टी द्वारा शिव पार्वती, महाकाली माता एवं बाबा रामदेव की झांकी का मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया। पंडाल में गरबा की ऐसी रमजट जमी की लोक नृत्य का त्रिवेणी संगम दिखाई दिया। युवक-युवतिया अलसुबह तक अपनी शारीरिक क्षमताओं को नजर अंदाज कर लगातार घंटों गुजराती गरबा गीतों पर नाचते झूमते रहे। इस मौके पर अक्षिता परमार मांडोली की विशेष प्रस्तुति ने राजस्थानी गीतों पर नॉनस्टॉप डांस कर सभी का मन मोह लिया। समापन अवसर पर श्रेष्ठ नृत्य करने वाली श्रीमती तनु मीना, उर्वशी खत्री, पूजा माली, नियती सगरवंशी, प्रियंका खारवाल, हर्षा चारण, दिव्या रावल, अंजली खंडेलवाल, दिव्या सगरवंशी, डिंपल माली, उर्मिला सेन, श्वेता माली, उर्मिला माली, पटेल, निलम राजपुरोहित, याचिका प्रजापत, कोमल प्रजापत, सोनू रावल, रिंकू रावल, योगिता लोहार, टीना रावल, मोनिका लोहार, टीना सुथार, लक्ष्मी गुर्जर आदि बड़ी तादाद में युवक-युवतियों को मंडल की ओर से इनाम देकर सम्मानित किया गया ।

Categories