असत्य पर सत्य की विजय रावण दहन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही असत्य पर सत्य की विजय ओर आसुरी शक्तियों पर दैवीय शक्तियों की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।
आरएसएस के स्वयंसेवको एवम शिवसेना,क्षत्रिय संगठनों ने सामूहिक शस्त्र पूजन किया
।सनातन धर्म के विष्णु मन्दिरो,चारभुजा मन्दिर राम मंदिर में पूजा के विशेष आयोजन हुए।इस अवसर पर सिरोही नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया
सार्वजनिक रावण दहन कार्यक्रम नेहरू पेवेलियन में नगर और आस पास के गावो से हजारो की तादाद में शहरी ओर ग्रामीण जन शाम होने के बाद पड़े थे।
उधर कालिका माता मन्दिर भाटकड़ा से रावण दहन स्थल पर रावण का संहार करने राम लखन हनुमान की सेना की झांकी निकली जो चामुंडा जी के दर्शन करते हुए रावण दहन स्थल पर जय श्री राम के नारों का जय घोष करतें पहुची।इस दौरान पुलिस प्रशाशन ने यातायात जेल चौराहे से अहिंसा सर्किल नेहरू गार्डन प्रवेश द्वार वाहनों के लिए रोक दिया था ।तथा सिरोहीवृत पुलिस उप अधीक्षक, एवम सीआई पर्याप्त जाब्ते के साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे।भाजपा बोर्ड के अंतिम विजया दशमी पर्व सार्वजनिक रावण दहन स्थल पे भाजपा और कोंग्रेस के बड़े नेता नही दिखे।वही सभापति धनपत सिंह राठौड़ ने विधायक संयम लोढा का उपस्थित सभी पार्षदों से स्वागत करवा विधायक और जिला प्रशाशन की मुक्त कंठ से प्रशंशा की।।नियत समय पे आयोजित समारोह से विधायक संयम लोढा,जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी,एसपी कल्याण मल मीणा, आयुक्त शिवपाल सिंह एसडीएम हसमुख कुमार सभापति, सभी पार्षद रावण मेघनाथ ओर कुम्भकर्ण के प्रतीक पुतलों को एक एक कर आग्नेय धनुष से फूंका।विधायक संयम लोढा ने राम लखन के साथ मेघनाथ का पुतला फूंका तो वो धु धु कर भटका करते हुए चन्द सेकंड में धराशायी हो गया।जब कुम्भकर्ण ओर रावण आग्नेय बाण से भी तन के खड़े तब परिषद के कर्मियों ने पीछे से अग्नि प्रकट की ओर एक एक कर चन्द पटाखों की गूंज करते हुए चंद पलो में राख में तब्दील हुए इस दौरान नगर परिषद ने भव्य आतिशबाजी की थी जिसका आनन्द जन समुदाय ने उठाया।