साईनाथ सेवा संस्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किया श्रमदान
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
श्री साईनाथ सेवा संस्थान द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में श्रमदान का कार्य हुआ ।
संस्थाप्रधान श्रीमती हीरा खत्री के अनुसार गाइडर इन्द्रा खत्री व व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव के मार्गदर्शन में स्वच्छ सिरोही स्वस्थ सिरोही अभियान में श्री साईनाथ सेवा संस्थान के श्रमवीरों ने विद्यालय परिसर मैदान में श्रमदान कर पसीना बहाया ।
बरसात में उगी झाड़ियों की कटाई, कँटीली झाड़ियां, जहांँ तहाँ ऊगे विषैले आंँकड़ों की कटाई की गई।
साथ ही मैदान के एक बड़ा क्षेत्र को घेर कर उगी बोगरवैल, जिसमें मधुमक्खियों के बड़े छत्ते को हटाकर , मैदान की सुंदरता हेतु सफाई की । विषैले छोटे जीव- जंतु सांप, बिच्छू, चंदनगौ इत्यादि को भी छुपने हेतु आमंत्रित करता उन झाड़ियों की सफाई की । काफी लंबे अरसे से फैली गंदगी व आस- पड़ोस के रहवासियों का घरेलू कचरा बालिकाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य पर एक सवालिया निशान पैदा कर रहा था।
श्रमविरो द्वारा काफी मशक्कत व जोखिम ले पहले धुँआ कर सभी मधुमक्खियों को हटाया गया तथा उसके पश्चात बोगरववैल की कटाई कर उसे परिसर से बाहर फिक्वाया गया।
एकत्रित कर परिसर के बाहर फिकवाया गया।
श्रमदान के इस पुनीत कार्य में संस्था विजय त्रिवेदी, इंदर सिंह मकवाना, डॉ. मोबीन मिर्जा, उत्तम सगरबंसी, युवराज सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष सगरवंशी, पंकज झाला, मो.अजहरुद्दीन, मो.अयूब, शंकर माली, प्रकाश माली, मनीष लखवानी, कन्हैया माली, पंकज वैष्णव, जितेंद्र प्रजापत, गुणवंत सगरवंशी आदि का योगदान रहा
।व्यवस्था प्रभारी राव व सांई सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बताया कि विद्यालय में बालिकाओं के प्रवेश हेतु जो मार्ग है उसमें कोई दुर्घटना ना घटे इस हेतु उसे दुरुस्त कराना अति शीघ्र आवश्यक था । साथ ही कुछ जन मार्ग पर शौच निवृत्त होते हैं जो बालिकाओं के लिए शर्मसार होने के साथ ही हम सभी के लिए सोचनीय व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की अवहेलना करते थे।उनको दुरुस्त करने हेतु श्रमदान किया । श्रमदान आगे भी जारी रहेगा ।