स्वच्छ भारत अभियान को आजादी के आंदोलन की तरह देश मे स्वच्छता का आंदोलन बनाना है
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
सिरोही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता बापू की 150 वी जयन्ती महोत्सव के अवसर ओर गत 15 अगस्त को लाल किले से देश की जनता को आव्हान किया कि बापू के सपने को साकार करने में स्वच्छ भारत अभियान को आजादी के आंदोलन की तरह देश मे स्वच्छता का आंदोलन बनाना है
पीएम की स्वच्छता अभियान मुहिम से युवा और स्वयंसेवी संस्थाएं देश भर में अपने तरीके से मुहिम चला देश को स्वच्छ और हरा भरा बनाने का प्रयास कर रहे है।
सिरोही जिले में भी बापू की 150 वी जयन्ती पे अनेक आयोजन हुए 2 अक्टूबर से सिरोही को प्लास्टिक मुक्त करने की चेतावनी आयुक्त ओर सभापति ने व्यापारियों की बैठक में दी थी
।लेकिन 2 अक्टूबर के सभी संकल्प धराशायी हो गये सिरोही नगर में पॉलीथिन बेखौफ इस्तेमाल हो रहा है।कियु की जिन्हें कार्रवाई करनी है वो ही सरंक्षण देते है।आज रामझरोखा मैदान आदर्श विद्या मंदिर के बाहर पॉलीथिन में आहार तलाशते गोवंश की स्तिथि ओर भाजपा बोर्ड और नगर परिषद की कार्य शैली नित रोज आने वाला प्रतिबंधित पोलिथिन पर्यावरण के लिए घातक है और गौवंश की निर्मम मौत का जिम्मेवार है।
आचार्य जीवन ओझा,स्टूडेंट वरुण खत्री,हिन्दू वेव संयोजक हरीश दवे सबने एक स्वर में कहा कि हमे सामाजिक जागृति पॉलीथिन बेग ओर पर्यावरण के दुश्मन प्लास्टिक के उपयोग पे रोक लगानी होगी और जिला प्रशाशन ओर सिरोही नगर परिषद आयुक्त को जिला मुख्यालय इस माह में करना होंगा जनता पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सिरोही नगर में सफल बनाने के विपरीत कार्य करने वालो के खिलाफ दंडात्मक करवाई करे।