खास खबर

सेवाओं को समर्पित सांई सेवा संस्थान एवम बालिका विद्यालय की छात्राओं ने किया श्रमदान व सफाई कार्य

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

राजकीय बालिका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय एवम श्री सांईनाथ सेवा सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में गांधीजी के 150 वे जन्म दिवस व शास्त्री जयन्ती पर श्रमदान व सफाई का कार्य किया ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के सांई सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी के नेतृत्व में दो दर्जन स्वयंसेवक व सेविकाओं ने श्रमदान व सफाई कार्य किया ।प्रधानाचार्य श्रीमती इन्द्रा खत्री व गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री के निर्देशन व मार्गदर्शन में विद्यालय की स्काउट गाइड व एनएसएस की छात्राओं ओर विद्यालय की बालिकाओं ने श्री साईनाथ सेवा संस्थान,एवम हमारी दीदी के प्रयास संगठन की स्वयसेविकाओ के साथ बालिका विद्यालय , महिला महाविद्यालय , नेहरू पेवेलियन परिसर में सफाई कार्य किया । बालिकाओं को स्वच्छता , सफाई की शपथ दिलाई । प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र हो इसलिए गांधी जी के संदेश व संकल्प स्वच्छ भारत को बताया गया।

 

गांधी व शास्त्री के जीवन चरित्र पर अनिता चव्हाण , ललिता देवन्दा , गोपालसिंह राव व शीतल मारु एवम हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे, टीम साईनाथ हेड विजय त्रिवेदी एवम प्रिया त्रिवेदी ने प्रकाश डाला ।सेवाकार्य , सफाई में शहयोग के लिए प्रभारी श्रीमती इंद्रा खत्री ने आभार जताया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई कपड़े की थैली वितरित की ओर सबको कपड़े की थैली के इस्तेमाल की गुजारिश की।श्री सांईनाथ सेवा संस्थान के युवराजसिंह ,कमल पंजाबी ,मनीष सगरवंशी ,प्रकाश माली ,मोबिन मिर्जा , मो.अजरूद्दीन , मुस्ताक अहमद , कन्हैयालाल , राहुल सोनी ,पंकज झाला ,जितेन्द्र प्रजापत ,रतनसिंह ,मनीष लखानी , ,दिपिका कुंवर सहित स्वयंसेवकों व गाइड की बालिकाओं ने सराहनीय सेवाएँ की ।आयोजन प्रभारी श्रीमती इंद्रा खत्री ने श्रमदान में सहयोग के लिये टीम साईनाथ ओर हिन्दू वेव को आभार जताया।इस दौरान कंटीली झाड़ियों ओर सफाई किये हुए कचरे को हटाने की गुजारिश हिन्दू वेव संयोजक हरीश दवे ने नगर परिषद के एसआई प्रवीण माली को दी जिस पर उन्होंने तुरंत कचरा परिवहन टेम्पो भेजा पर उसके पास सफाई कर्मी या कोई स्वयंसेवक नही होने से वो बिना कचरा हटाये चला गया।आज महात्मा गांधी की जयंती पर बालिका व महिला महाविद्यालय नवीन भवन स्काउट गाइड मार्ग पर हुए सफाई कार्य मे शहयोग देने वालो को आभार जताते हुए हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरिष दवे ने जिला प्रशाशन, आयुक्त नगर परिषद,ओर विधायक लोढाजी से मांग रखी कि इस मार्ग पे कचरा ओर मलबा डालने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाए और किसी भी मद में यहां सड़क का नवीनीकरण किया जाए।

Categories