खास खबर

लोढ़ा जगे है ,सात गए तो आठ लगे हैं

सिरोही ब्यूरो न्यूज

 संयम लोढ़ा ने की चिकित्सा मंत्री से बात जब तक डॉक्टर नहीं लगेंगे जब तक एक भी डॉक्टर यहां से रिलीव नहीं होगा

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 1223 डॉक्टरों के स्थानांतरण की सुची मैं जिला अस्पताल में कार्यरत 7 डॉक्टर हटा दिए लेकिन विधायक संयम लोढा की युगांडा से चिकित्सा मंत्री को लगाई हुंकार के बाद 7 तबादलों के स्थान पर 8 डॉक्टर लगाने की बात सामने आई अंतरजिला तबादला कर राजकीय चिकित्सालय सिरोही में लगाया सिरोही की आवाज बने संयम लोढ़ा ने अपनी चमक दिखाई अगर पूर्वर्ती सरकार भी इस तरह कार्य करती तो निर्दलीय के रूप में सयम लोढ़ा की जीत नहीं होती इसका कारण यही है कि पहले अब सुविधाओं से गिरा चिकित्सालय विभाग मैं कई बार सवाल उठते रहे हैं लेकिन मंत्री होते हुए भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई

जिन 7 डाकटर उनमें 2 सर्जन,1 सोनोग्राफी,1 ईएनटी,1 बेहोशी,1 बाल रोग व एक बायोलोजिस्ट शामिल है।

लगाए गए डा मनीष सैनी, डा दिनेश गौड़,डॉ रविमंगल,डॉ एसके जैन,डॉ एसपी शर्मा,डॉ जेपी गुप्ता,डॉ जीवराज मीणा,डॉ नरेंद्र नागर,डॉ अनिल वदन इन 8 डॉक्टर में 3 सर्जरी, 2 पैथोलोजिस्ट,1 एसएमओ,1एमओ व 1 रेडियूओलॉजिस्ट शामिल है

तबादलों के कारण अस्पताल में सोनोग्राफी,ईएनटी, बेहोशी व बाल रोग के मरीजो को तकलीफ को देखते हुए । इन रोगों के चिकित्सक आने पर ही उन्हें रिलीव करने के आदेश दिए हैं जिस वजह से मरीजों को असुविधा नही होगी। अस्पताल में पहले से 10 चिकित्सको के पद रिक्त चल रहे है। विधायक संयम लोढ़ा ने मरीजो को असुविधा न हो उसके लिए चिकित्सा मंत्री को हालातो से अवगत कराते हुए डॉ के आने पर ही रिलीव करने की बात कही है। तबादलों से आने वाली परेशानियों से सरकार को अवगत करा दिया है ।।हालांकि राज्य सरकार द्वारा किये गए तबादलो को लेकर सोशल मीडिया में जन समस्याओं से मुह मोड़े भाजपा के इक्का दुक्का सोसल वीर की बोलती 7 के बदले 8 डॉक्टर सिरोही के राजकीय चिकित्सालय में विधायक संयम लोढा की पहल पर लगने ओर लगने से पहले जिनका तबादला हुआ उंन्हे रिलीव नही करवाने की कार्रवाई पर सोशल मीडिया में विधायक संयम लोढा की सजगता ओर जन हित मे सदैव ततपर भावना का बखान हो रहा है।

Categories