युवा अपनी शक्ति को पहचाने दुनिया को बदलने का दमखम रखती है - रविंद्र सिंह भाटी
अध्यक्ष भाटी के स्वागत में उमड़े सेकड़ो की संख्या में छात्र
आयोजित हुआ नवीन छात्रों का स्वागत कार्यक्रम
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
राजकीय महाविद्यालय सिरोही के छात्रों द्वारा नवीन छात्रों के स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जय नारायण विश्विद्यालय के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी पहुंचे जिसमे सेकड़ो की संख्या में छात्रों ने उनका स्वागत किया व कन्धो पर बेठा लिया
छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आम छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने का जो जिम्मा छात्र शक्ति ने मुझे सोपा है उसे निभाने के लिए में प्रतिबद्ध हूँ छतीस कोम के समर्थन से आज में पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े विश्विद्यालय का छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुआ हूँ
मेरी जिम्मेदारी बनती है की में आपकी समस्याओं को उठा कर उनका समाधान करवाउ सिरोही देवनगरी में जो प्यार व स्नेह मिला है में उससे अभिभूत हूँ व जीवन भर इस स्नेह के लिए आभारी हूँ राजस्थान के आम छात्र के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ा हूँ!
इसके पश्चात दुष्यंत चैहान द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुती हुई जिसने पुरे माहोल को गमगीन कर दिया तान्या तमन्ना द्वारा डांस की प्रस्तुती दी गयी भाटी का युवाओं में क्रेज देखते ही बनता था कार्यक्रम में महाविद्यालय के नवीन आगन्तुक छात्र छात्राओ का स्वागत किया गया व डांस व संगीत की छात्रों ने प्रस्तुतिया दी
छात्रों को झुमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रवीन सिंह निम्बोडा, ओमप्रकाश सुथार जितेन्द्र सिंह देवड़ा, उत्तम चैधरी, भी उपस्तिथ थे कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में भाग लेने वालो छात्रों को पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा, राहुल जोशी, प्रियंका देवड़ा ने किया।
अम्बेड़कर भवन के उद्घाटन के बाद विधायक संयम लोढ़ा के हरावल दस्ते के प्रमुख योद्धा दशरथसिंह नरूका ने सिरोही राजकीय महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में एनएसयुआई की सीट गंवाने के बाद जेएनयू के दमदार छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी का आयोजन करवा छात्र शक्ति व युवा शक्ति को एकजुट कर अपनी शक्ति का परिचय दिया हैं जिसमें एनएसयूआई के साथ अभाविप के पदाधिकारी भी स्वागत कार्यक्रम में थे तथा छात्राओं ने भी स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में हिस्सा लिया की भवन छोटा पड़ गया तब छात्राओं को कुर्सी के स्थान पर दरी पर बिठाया और आयोजन जारी रहा।
लेकिन सभा भवन के छोटा होने तथा उत्साही छात्रों तथा राजपुत समाज के युवाओं के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्दसिंह भाटी के साथ शेल्फी खिचवाने के कारण पिछे वाले श्रोताओ को तकलीफ का सामना करना पडा लेकिन श्री भाटी का स्वागत अभूतपूर्व हुआ। समारोह में छात्रसंघ सचिव अभिषेक माली भी पहुॅचे लेकिन मंच पर उनका स्वागत नहीं होने का उन्हें मलाल रहा।
कार्यक्रम आयोजन में भाजयुमो नेता दिपेन्द्रसिंह पीथापुरा, एनएसयुआई नेता दशरथ नरुका, विक्रम सिंह इन्दा, वेलाराम मेघवाल, गोविन्द सिंह नारादरा, देवेन्द्र सिंह सियाणा, डिम्पल वर्मा, लक्ष्मण मीणा, प्रकाश मेघवाल, प्रमोद गहलोत, सूरज कलावंत, अभी कुमार, लिशा गुलाबवाणी, पूजा भायल, महिला काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष नेहल गोयल, प्रद्युम्न सिंह, प्रेमाराम, प्रवीन मीणा, लादूराम विश्नोई, सुरेन्द्र सिंह, नाथू सिंह देवड़ा, कुलदीप सिंह, विनोद जोशी, भीमाराम, का सहयोग रहा ! इससे पूर्व जेएनवीयु छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी के सिरोही जिले में आगमन पर शिवगंज, पोसालिया, पालडी जगह जगह उनका युवाओं व राजपुत समाज के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया तथा सिरोही आगमन पर राजपूत युवा संगठन के युवाओं तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दिपेन्दसिंह पीथापुरा, महिपालसिंह जसोल, महिलपालसिंह मालगांव, जयदीपसिंह पीथापुरा, स्वरूपसिंह, समन्दरसिंह, महिपालसिंह, बलबीरसिंह राव समेत दर्जनों युवाओं ने उनका स्वागत किया।