खास खबर

राजकीय अस्पताल सिरोही 7 चिकित्सक व 11 नर्सिंग कर्मीयों का तबादला 

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

युगांडा प्रवास पे विधायक लोढा को सूचना मिलने पर उन्होंने चिकित्सा मंत्री से बात कर रिलीव करने से रोका।

सिरोही में मेडिकल काॅलेज किसने खुलवाई श्रेय लेने की मची होड पर हो रहे तबादलो पर क्यों है मौन 

सिरोही जिला मुख्यालय पर मौसम के बदलते मिजाज व लगातार हो रही बारिश में नगर परिषद की नाकारा सफाई व्यवस्था में जहां राजकीय अस्पताल में मरीजो की कतार बढ़ती जा रही हैं और यहीं हालात ग्रामीण हलको में और भी बदतर हैं और रोगीयों की कतार जिला मुख्यालय में बढ़ती जा रही हैं लेकिन घर बैठकर ईलाज कर रहे निजी क्लीनिकों में डाॅक्टरो की लुट खसोट पर तो कोई बोलने वाला नहीं हैं लेकिन राज्य सकार ने जिला मुख्यालय से 7 चिकित्सक व 11 स्टाफ का तबादला करने से अस्पताल में होने वाली असुविधा को लेकर हालातो से निपटने में मौजूदा विधायक संयम लोढ़ा अब क्या कार्यवाही करते हैं इस पर जिले की जनता की नजर हैं लेकिन जानकारी के अनुसार जिन डॉक्टरों का ट्रांसफर हुआ है उन्हें रिलीव नहीं करने के आदेश दिए हैं जब तक इनके अगेंस्ट में किसी कर्मचारी को नहीं लगाया जाता है या डॉक्टर को नहीं लगाया जाता है तब तक रिलीव नहीं किए जाएंगे ऐसी जानकारी मिल रही है इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोढ़ा ने चिकित्सा मंत्री से वार्तालाप की है

 

सिरोही जिला अस्पताल में दशको से चिकित्सको की कमी हैं व निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम लेबोरेटरीयों की लुट खसोट व रोगीयों का केस बिगड़ने के बाद जब पालनपुर रैफर होते हैं तो उनकी सुनवाई 10 साल में पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी न कर सकें तब गत भाजपा सरकार में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने चिकित्सको की कमी को लेकर 5 साल तक भाजपा को आडे हाथो लिया व हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगा डाॅक्टर लगवाये थे व राजकीय चिकित्सालय की बदहाली में सुधार नहीं करने का खामियाजा भोपाजी को भुगतना पड़ा। उधर आज डाॅ. भट्टा चार्य, डाॅ. शक्तिसिंह, डाॅ. जयंत, डाॅ. रविन्द्र मीणा, डाॅ. मुकेश मीणा, डाॅ. खिंची, डाॅ. दलाराम, डाॅ. रामकिशोर का तबादला होने के बाद राजकीय चिकित्सालय सिरोही में चिकित्सक विधवा की मांग की तरह सुने हो जायेगें। जिला अस्पताल में मरीजो को ईलाज मिले उसके लिए पर्याप्त डाॅ. व निर्सिंग स्टाफ होना चाहिए व फोर लाईन नेशनल हाईवे से जुडा होने के कारण रोजाना एक्सीडेन्ट केस आते रहते हैं व मौसमी बिमारियों में रोगी बढ रहे हैं ऐसे हालात में तबादला हुए डाॅ. व स्टाफ को रिलिव कर दिया तो जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय सिरोही में त्राहीमाम होगा।

युगांडा में यूएनओ के कार्यक्रम के प्रवास के दौरान तबादलों की सूचना सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद बवाल हो गया।कार्यकर्ता और मीडिया कर्मियों ने भी विधायक से बात की उन्होंने बताया कि सब डॉक्टर को रोक दिया गया है लोढ़ा के आदेश अनुसार जब तक रिसीवर नहीं आएंगे जब तक रिलीव नहीं करेंगे

Categories