खास खबर

न्यायालय स्थगन आदेश की पालना नहीं करना आपराधिक अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

शिवगंज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सिरोही प्रधानाचार्य मुंगथला व खड़ात के द्वारा न्यायालय स्थगन आदेश की पालना नहीं करना आपराधिक अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ हनुमंत सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में कल दोपहर 2:00 बजे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सिरोही कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा

संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने बताया है कि आज 30 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सिरोही कार्यालय के बाहर जिलेभर के संगठन समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा न्यायालय के स्थगन आदेश की पालना नहीं कर शिक्षा अधिकारियों ने नियम कानून कायदे ताक में रखकर मानवता को शर्मसार कर दिया है ऐसा प्रतीत होता है कि नियमों की आंख मिचोली से कैंसर पीड़ित व उनकी पत्नी को परेशान करने वाले शिक्षा अधिकारियों की संगठन घोर निंदा करता है

जिला शैक्षिक अधिवेशन मैं भी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था न्याय देने की बजाय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना गंभीर आपराधिक अवमानना हैं मौत से जूझ रहे शिक्षक व उसकी पत्नी को राहत देने की बजाय पीड़ित को रोलिंग बॉल बना दिया है कैंसर पीड़ित व उनकी पत्नी को न्याय नहीं मिलता वह प्रधानाचार्य खड़ात तो मनचला के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन को अगले चरण में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा गहलोत ने शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि नियमों कानूनों को ताक में रखकर काम करने वालों के खिलाफ संगठन आर पार के संघर्ष के लिए तैयार रहेगा

Categories