खास खबर

कार्यक्रम आयोजकों व पंडित रवि शंकर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

सिरोही ब्यूरो न्यूज़
 
जयपुर के एक समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने देश में चल रहे सरकारी स्कूलों के बारे में कहा है कि यहां बच्चों को नक्सली बनाया जाता है।

उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूल इन सरकारी स्कूलों से बढिया है ।इस ब्यान व वक्तव्य की शिक्षक व कर्मचारी नेता राव गोपालसिंह पोसालिया ने पूरजोर निंदा करते हुये माफी मांगने की अपील की।

पंडित रवि शंकर को ज्ञात नहीं हैं कि अधिकांश आईएएस , इन्जिनियर , वैज्ञानिक , शिक्षाविद् राजकीय विद्यालयों की देन हैं ।राजकीय संस्थाओं को धक्का पहुंचाना राष्ट्र की सरकार व व्यवस्था का अपमान हैं ।कर्मचारी व शिक्षक नेता राव गोपालसिंह ने राजकीय कर्मचारियों व शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों की भावनाओं के अनुसार  राष्ट्रपति रामनाथ कोविद , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर कार्यक्रम आयोजकों व पंडित रवि शंकर पर कार्यवाही की मांग की।

शिक्षा विभाग के रमेश बूनकर ,परेश कुमार,आसुराम लूनिया , मनोज नालिया , शंकरसिंह राठौड़ , कानसिंह देवडा ,शैतान डालडा , शंकरलाल मीणा, महिपालसिंह , भानुप्रताप सिंह,रमेश कुमार मेघवाल ने गहरा रोष जताकर विरोध जताया ।

Categories