खास खबर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

सिरोही राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय सिरोही स्थानीय संघ सिरोही के तत्वाधान में द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर रोवर रेंजर निर्गु fcण निपुण 100 का वीडिय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 सितंबर से 28 सितंबर 2019 तक जिला मुख्यालय सिरोही के परिसर में आयोजित किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विश्व प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा स्काउटिंग का इतिहास प्राथमिक सहायता पोशाक प्रथम सोपान की गांठ है द्वितीय सोपान की गांठ है तृतीय सोपान की घटाएं स्टेचर पट्टियां सीटीके संकेत दिशा ज्ञान कैंप क्रॉफ्ट्स खोज के चिन्ह, हाथ के संकेत डोली विधिI

ध्वज शिष्टाचार स्वच्छता जागरूकता रैली वृक्षारोपण हाइक याचिका आयोजन किया। शिविर में नरेंद्र खोरवाल सीओ स्काउट मंछाराम बढ़िया सचिव स्थानीय संघ सिरोही शिविर संचालक पोपट लाल मेघवाल सहायक शिविर संचालक लालाराम रावल इंदिरा खत्री संतोष आर्य हेमंत सिंह देवड़ा भानु कुमार रमेश कुमार बामणिया भंवर सिंह दहिया ने प्रशिक्षण प्रदान किया शिविर में श्रीमान जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी श्रीमती गंगा कलावंत जिला शिक्षा अधिकारी श्री बबूता मल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री मूल शंकर मेघवाल सहायक निदेशक समस श्री जगदीश सिंह राठौड़ प्रधानाचार्य बर लूट ने अवलोकन किया और बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान की 25 तारीख को 25 पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया 27 तारीख को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया।

Categories