राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
सिरोही राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही में आज दिनांक 28.09.2019 को शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन रखा गया इसके अन्तर्गत विधि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विधार्थियों ने संकाय सदस्यों की अगुवाही में जिला कारागृह, सिरोही में स्थित कठोर कारावास (महिला एवं पुरूष), साधारण कारावास (महिला एवं पुरूष), पुस्तकालय, रसोई-गृह, विधिक सहायता क्लीनिक एवं कैदियों के सुधार हेतु उपलब्ध अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला कार्यालय उपाधीक्षक श्री प्रदीप जी लखावत एवं डिप्टी जेलर श्री अचलाराम भाटी ने विधार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं उनका मार्ग दर्शन किया। श्री प्रदीप जी लखावत ने छात्रों से वार्तालाप किया उन्हे बन्दीगृह में लाये जाने वाले कैदियों एवं कानूनी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।
इसके अतिरिक्त जिला कारागृह के क्षेत्राधिकार में आने वाले मामलों के बारे मे भी बताया। मौजूदा समय में कारागृह में कुल 278 कैदियों को रखा गया है जिनमें से 265 विचाराधीन पुरूष बन्दी एवं 6 विचाराधीन महिला बन्दी मय 4 बच्चें शामिल हैं। इसके उपरान्त डिप्टी जेलर एवं अन्य अधिकारीयों ने छात्रों को कारागृह परीसर में मौजूद बन्दीगृह बैरेक संख्या 1,2,3 एवं अन्य कक्षों का भौतिक अवलोकन कराया। कैदियों की दिनचर्या के बारे में जानकारी साझा की गई।
इस दौरान राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही के सहायक आचार्य विजय कुमार, नरेश कुमार मीना व डाॅ. अनुपमा उज्वल मौजूद रहे।