खास खबर

बालसभा बालकों के प्रतिभा दिखाने का मंच हैं

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पनिहारी गार्डन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने बालसभा का आयोजन किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल व बालसभा प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार अथितियों के सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम शुरु हुआ । मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव द्वारा बालसभा का सभापति सुश्री भव्या बाफना व उप सभापति ममता कंवर को बनाया गया ।

 

समारोह में राजेन्द्र सांखला जिला संयोजक महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती समारोह व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी , सभापति धनपतसिंह , पार्षद जितेन्द्र सिंघी , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह परमार का आथित्य रहा ।सांखला ने बालसभा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये उसे बालकों के प्रतिभा दिखाने का मंच बताया । सभापति धनपतसिंह ने विद्यालयों व विद्यार्थियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

विद्यालय के भाग दो में सफाई में सहयोग हेतु व्यवस्था प्रभारी राव ने सभापति का आभार जताया । सभा को शिक्षाविद् बीसी परमार ,विधायक प्रतिनिधि रेणू व्यास , सीतादेवी पुरोहित ने भी सम्बोधित किया ।व्याख्याता भंवरसिंह राठौड़ ने केरियर निर्माण पर वार्ता दी ।छात्रा अंकिता व डिम्पल ने शानदार नृत्य से समा बांधा ।भव्या बाफना ने वीर रस की कविता कश्मीर से सब श्रोताओं पर छाप छोडी ।अदिति माली ने आओ माताजी भजन से सबको भाव विभोर किया । भावना ने गीत ,कविता सोलंकी ने कविता ,अल्पा मीणा ने भाषण देकर प्राकृतिक खतरे से सावधान किया । समारोह में शर्मीला डाबी , प्रतिभा आर्य , सुश्री प्रियन्का शर्मा , रमेश कुमार मेघवाल ,सुमन कुमारी , चन्द्रकला , कल्पना चौहान , सोनल राठौड़ , भारती सुथार सहित दर्जनों अभिभावक व गणमान्य नागरिक की सहभागिता रही । कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल व बाल सभा प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया ने सबका आभार जताया ।

Categories