खास खबर

स्काउट गाइड व रोवर रेंजर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल संरक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ सिरोही सिरोही सिरोही का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर व रोवर रेंजर निपुण प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन श्रीमती लक्ष्मी देवी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और मूल शंकर मेघवाल सहायक निदेशक समसा ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

श्रीमती लक्ष्मी देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में स्काउट गाइड व रोवर रेंजर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण पॉलिथीन मुक्त भारत फिट इंडिया खुले में शौच मुक्त भारत आदि से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी देवी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में भागीदारी निभानी चाहिए मूल शंकर जी ने कहा कि जो भी पेड़ पौधे हम लगा रहे हैं उनका पूरा ध्यान रखकर बढ़ा करना चाहिए जिससे पर्यावरण में सुधार होगा

 

श्री पोपटलाल शिविर संचालक ने कहा कि जो हम शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें जीवन में उतारना चाहिए श्री लालाराम रावल सहायक शिविर संचालक ने पानी के महत्व को बताते हुए पानी का मितव्ययिता उपयोग करना चाहिए। श्री हेमंत कुमार सिंह ने वेंकी व्यायाम के महत्व बताते हुए नियमित व्यायाम करने का शिक्षा दी ।योग गुरु रमेश कुमार ने बच्चों को योग का अभ्यास करवा कर निरोगी रहने का सूत्र बताया 9:00 बजे स्थानीय संघ सचिव मंछाराम मड़िया ने झंडारोहण कर बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने का स्काउट संगठन कार्य करता है

स्काउट संगठन मुख्य रूप से चार स्तंभों पर स्थित है स्वास्थ्य , स्वालंबन चरित्र व सेवा इसके द्वारा कोई भी बच्चा सुयोग्य नागरिक बन जाता है संयुक्त सचिव संतोष आर्य ने कैंफायर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अभ्यास करने का अपेक्षा बताइए इस दौरान इंदिरा खत्री भानु कुमार रमेश कुमार सुरेश कुमार प्रदीप अशोक राहुल अरविंद मुस्कान सिलावट कुणाल कुसुम आदि उपस्थित रहे

Categories