टेक नॉलेज

लोग हो रहे हैं परेशान कब देगा सरकारी परिवहन ग्रामीणों को अच्छी सुविधा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सरकारी परिवहन सुविधा से रोडवेज यात्री त्रस्त है और हाइवे किनारे गावो में रोडवेज का स्टॉपेज नही होने तथा ग्रामीण रोडवेज बस सुविधा ग्रामीन स्तर तक नही होने से जिले के ग्रामीण तो जैसे रोडवेज बस सुविधाओ से कट गए और मजबूरी में निजी वाहनों में ओवरलोडेड यात्री भार में सवारी करने को मजबूर है।

सिरोही रोडवेज में अनेक बसे खटारा होने के कगार पे है किसी के शीशे टूटे है तो किसी की सीट टुटी है और बारिश में बस की छत से पानी टपकता है।सिरोही आगार में रोडवेज बस ,चालक ओर परिचालकों की कमी से भी रोडवेज सेवा प्रभावित होती है।जिसमे परिचालक पीस के रह जाते है और अनुबंधित एजेंटो की बल्ले बल्ले होती है पर टारगेट के चक्कर मे एजेंट भी कई बार घाटा उठाते है।

 

रोडवेज तंत्र के ढांचे को सुधारने किसी जन जन प्रतिनिधि ने जनता और यात्रियों की सुविधाओं की चिंता नही की सिरोही से आबूरोड सिर्फ एक लोकल बस चलती है बाकी सानवाड़ा विरवाडा कोजरा,कोदरला पोसालिया पाडीव इत्यादि गांव जो हाइवे किनारे है परेशानी झेलते है।जिला मुख्यालय पर एक दशक से सड़क टुटी फूटी है।सिरोही रोड रेलवे स्टेशन के नजिक सर्वाधिक राजस्व ओर यात्री भार देने रोडवेज बस स्टेंड तो उजड़ गया है और यातायात माफिया सरूपगंज में बस स्टैंड बनने नही देता और दूर बजरंग चौराहे पे उतरते है और जलदाय विभाग की टँकी के सामने बस स्टैंड का बोर्ड लगा है लेकिन बस सर्विस रोड पे नही आती और यात्री हाइवे मार्ग पे रुकने को मजबूर होते है जहां समीप ही पानी निकासी का हॉल गहरा हो गया है जिसने किसी बच्चे या पशु के गिरने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता ।हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने विद्यायक संयम लोढा से आबूरोड से शिवंगज दो लोकल बस चलाने और रोडवेज बस स्टैंडों के हालत सुधारने की बात कही

Categories