खास खबर

खेल में भाग लेना वाला बच्चा कभी असफलताओं से विचलित नही होता - संयम लोढा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

64वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लिया भाग खेल में भाग लेना वाला बच्चा कभी असफलताओं से विचलित नही होता वो रोज जीतता है और रोज हारता है

इससे विफलताओं का सामना करने का उसका सामर्थ्य अधिक बढ जाता है। वहीं बच्चे असफलता के कारण जीवन छोड देते है जिन्होंने कभी खेलकूद में भाग नही लिया होता है। हमे खेल के क्षेत्र में अधिक काम करने की जरूरत है। यह बात विधायक संयम लोढा ने वासडा के उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल में 64वी राज्य स्तरीय 14 वर्ष लॉन टेनिस छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता उदघाटन समारोह के दौरान कही।

उन्होंने कहां कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में षिक्षा विभाग का रवैया जिम्मेदारी भरा नही है।

अभी सरकार का पहला साल है और बार बार में मौखिक रूप से कहकर इसमे सुधार लाने का आग्रह कर रहा हूं। स्थितियों में यदि सुधार नही आया तो सुधार के लिए सेवा नियमों का भी सहारा लेना पड सकता है।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढा ने कहां कि बच्चे हमारा भविष्य है और उनका हमे पूरा ख्याल रखना है। हम जो कुछ भी श्रेष्ठ उन्हें उपलब्ध करा सकते है उसमें हमे कराना है। उन्होंने कहां कि राज्य सरकार ने पहली बार जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कियाहै।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की है कि राज्य स्तर की तरह जिला स्तर पर भी खेलो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आयोजक विद्यालय उम्मेद इंटरनेषनल स्कूल की भूरी भूरी प्रषंसा की और उनके द्वारा पोलो,घुडसवारी इत्यादि के प्रबंधन की जानकारी ली। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा ने राज्य के विभिन्न जिलो से आये दल प्रभारियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। विधायक लोढा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर सांतपुर स्कूल की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसें सभी ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक सुरेश जीनगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों से कहां कि जीत हार जीवन के पहलू है।

दोनो पहलुओं से हमे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है इसीलिए सभी प्रतियोगी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी अशोकपाल सिंह मीणा, एसीबीइओ पिण्डवाड़ा जगदीष रावल, एसीबीइओ प्रभुदयाल मीणा, द उम्मेद इन्टरनेषनल स्कूल निदेषक विजय सिंह भाटी, पूर्व युआईटी अध्यक्ष हरीष चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अष्विन गर्ग, पार्षद नरगिस कायमखानी, कांतिलाल परिहार, कमला पंजवानी, मीनू सैनी, दीपक सैनी, योगेष सिंघल, आबेदा बेगम, एडवोकेट अवघेष देवल, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेष परिहार,सचिव दिलीप परवानी, पूर्व पार्षद षिवषंकर शर्मा, राकेष रावल, निम्बाराम गरासिया, सिराज मेमन, एनएसयूआई के इमरान खान, शाहरूख कायमखानी, कुंदन चौहान, भंवर बंजारा, मोहसीन खान सहित अधिकारी, कर्मचारी, टीम लीडर निर्णायक उपस्थित थे।

मंच संचालन फूलाराम गर्ग ने किया। 64वी राज्य स्तरीय 14 वर्ष लॉन टेनिस छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में 21 जिलों के 104 छात्र तथा 86 छात्रा समेत कुल 200 बालक बालिका भाग ले रहे है।

Categories