गायों की सेवा नहीं आई काम, राजस्थान के गाय मंत्री ओटाराम हारे
राजस्थान की बीजेपी सरकार में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को गायों की सेवा का कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला और विधानसभा चुनाव 2018 में सिरोही सीट से पराजय का सामना करना पड़ा. गोपालन मंत्री को कांग्रेस से दो बार विधायक रहे बागी निर्दलीय संयम लोढ़ा ने करीब 10 हजार मतों से शिकस्त दी है. इससे पहले 2013 चुनाव में 24439 मत और 2008 चुनाव में 8570 मतों से शिकस्त दी थी. मतगणना के अंतिम चरण तक संयम लोढ़ा को 80552 वोट मिले और ओटाराम देवासी के खाते में 70556 वोट प्राप्त कर सके. हालांकि ओटाराम की हार और लोढ़ा की जीत की अधिकारिक घोषणा निर्वाचन आयोग की ओर से होनी अभी बाकी है.
ओटाराम देवासी को राजस्थान सरकार ने गाय मामलों का मंत्री बनाया था. देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी को गाय मामलों का मंत्री बनाया गया. उन्हें गौपालन मंत्री कहा गया. दरअसल, पिछले चुनाव में बीजेपी और वसुंधरा राजे सिंधिया ने चुनाव के वक्त घोषणापत्र में वादा किया था कि वे गाय के लिए अलग मंत्रालय का गठन करेंगे और ऐसा ही हुआ भी. गायों की रक्षा के लिए मंत्रालय की घोषणा कर दी गई और इस मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया. लेकिन उन्हें गौसेवा का फल नहीं मिला और सिरोही से चुनाव हार गए हैं.
बता दें कि सिरोही विधानसभा सीट पर कुल 269,427 मतदात है. इनमें 140,627 पुरुष, 128,793 महिला और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. यहां मतदाता लिंगानुपात 91.58 फीसदी है. ओटाराम देवासी को पिछले चुनाव में यानी 2013 में 82098 वोट मिले थे और उन्होंने संयम लोढ़ा को 24439 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. ऐसा ही 2008 के चुनाव में हुआ. तब ओटाराम को 56400 वोट मिले थे और संयम लोढ़ा को 47830 वोट मिले थे. वो चुनाव ओटाराम ने 8570 वोटों के अंतर से जीता था.