खास खबर

युवा रक्तदान के लिए आगे आये कोई व्यक्ति खून की कमी से दम न तोडे: देवासी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

नमो के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह में भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, सभापति धनपत सिंह राठौड़, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सभापति ताराराम माली, भाजयुमो जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया।

पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने रक्तदान महादान पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक युवाओ को रक्तदान करने का आग्रह किया। पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि आज देश में हजारों की संख्या में लोग रक्त के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

युवाओं को रक्तदान करना होगा रक्त के अभाव में दम तोड़ रहे जैसे लोगों को जीवन बचाने का दायित्व युवाओं का है। पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

 

रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता जबकि किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। सभापति धनपत सिंह राठौड़ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान शिविर में युवाओं की भागीदारी को लेकर उसकी प्रशंसा व्यक्त की।

जैसे हार्ट अटैक, मधुमेह, कैंसर की आशंका कम होना। शरीर में कोलेस्टॉल की मात्रा घटना। शरीर में ज्यादा आयरन होना भी शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है। रक्तदान करने से आयरन की मात्रा शरीर में नियंत्रित रहती है। रक्तदान महादान है।

इससे किसी की जिंदगी को बचाने में आप सहयोग करते हैं, जिसकी खुशी को बयां नहीं किया जा सकता, केवल महसूस किया जा सकता है। हमें चाहिए कि हम रक्तदाताओं का सम्मान करें । रक्तदान संयोजक दिपेंद्र सिंह पिथापुरा ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया साथ कि कहा कि दूसरों को रक्त देने के लिए प्रोत्साहित करें।

इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, उप जिला प्रमुख कानाराम चौधरी व रक्तदान शिविर संयोजक दीपेंद्र सिंह पीथापूरा ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का विशेष अतिथियों द्वारा माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही उनका रक्तदान के प्रति हौसला बढ़ाया।

रक्तदान शिविर के अंदर पूर्व महाविद्यालय संयुक्त सचिव दिव्या भाटी ने भी रक्तदान करके महिलाओं को भी अधिक से अधिक रक्तदान करने का संदेश दिया । इस दौरान पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पूर्व सभापति ताराराम माली, सभापति धनपतसिंह राठौर, उप जिला प्रमुख कानाराम चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनीष राजपुरोहित, दीपेन्द्रसिंह पीथापुरा, ईश्वर सिंह बलावत विजय पटेल, आबूरोड मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लोधी, किसान मोर्चा महामंत्री मांगू सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश प्रजापत, दिलीप पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल प्रजापत, पूर्व संयुक्त सचिव दिव्या भाटी, दिव्या, अनिल सगरवंशी, जयदीप सिंह, महिपाल सिंह मलगाँव, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र पुरोहित, स्वरूप सिंह, महिपाल सिंह जसोल, रितेश मेवाड़ा, प्रेम सिंह लोधी, दीपेश अग्रवाल, अजय वाला, सिद्धार्थ देवासी, विपुल छिपा, हेमेंद्र सिंह डाबी, कृष्णा, दिपक देवासी, जोयता राम, भरत नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद है।

Categories