खास खबर

नाकाबंदी मेंअवैध शराब पकड़ी - दशोरा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान देवेंद्र दशोरा जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में दिनांक- 15-09-2019 की रात्रि में जरिये मुखबिर मिली सूचना के आधार पर श्री भंवरलाल चौधरी आबकारी निरीक्षक वृत-बाड़मेर द्वारा मय जाब्ते के साथ केरली-मीठड़ा तिरोहे के पास नाकाबंदी की गयी तो केरली-मीठड़ा तिराहे पर सड़क के पास दो वाहन खड़े दिखे तथा बोलेरो डीआई से मारूती ओमनी में शराब के कार्टून डालते दिखाई दिये।

उक्त वाहनों के नजदीक पहुंचे तो बोलेरो डीआई का चालक मय वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस पर मारूती ओमनी संख्या GJ-15-DD-2902 की तलाशी ली गयी तो 12 कागज कार्टूनों में कुल 144 बोतल क्रेजी रोमियो विहस्की फोर सेल इन अरूणाचलप्रदेश का मार्का लगी बरामद कर, वाहन मारूती ओमनी जब्त कर एवं मारूती ओमनी चालक कालूराम पुत्र श्री खरताराम जाति जाट निवासी नोख पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर व उसके साथी अचलाराम पुत्र श्री दुदाराम जाति जाट निवासी पोकर भादू की ढाणी, नोख पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक वृत कार्यालय बाड़मेर में अभियुक्त कालूराम पुत्र खरताराम, अचलाराम पुत्र दुदाराम एवं फरार बोलेरो चालक मुलतानसिंह पत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 14/57 व 54 ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया। उक्त कार्यवाही में जब्त शराब व वाहन की कीमत तकरीबन 2 लाख रूपये है।

उक्त कार्यवाही में देवेन्द्र दशोरा, जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर. श्री अतुल अग्रे (आरपीएस) सहायक आबकारी अधिकारी, निरोधक दल बाड़मेर, श्री भंवरलाल चौधरी आबकारी निरीक्षक वृत बाड़मेर, श्री लीलाधर जमादार, देराजराम सिपाही शामिल रहे।

Categories