खास खबर

हिन्दी दिवस मनाया, प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व नवीन भवन सिरोही में हिन्दी दिवस मनाया हिन्दी भाषा व हिन्दी दिवस पर प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सोलंकी, ललिता देवन्दा, प्रतिभा आर्य व वर्षा त्रिवेदी, गोपालसिंह राव ने विचार व्यक्त किये।

 

रिंकू, गजाला, तनीषा ने कविता, नाटक से राष्ट्र भाषा प्रेम की अलख जगाई। स्वच्छता पखवाडा के तहत बापू के सपनों का स्वच्छ भारत व स्वच्छ भारत में हमारा योगदान पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रभारी श्रीमती इन्द्रा खत्री व सहयोगी गोपालसिंह के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में सिद्धि प्रथम , विमला द्वितीय व सुफिया तृतीय स्थान पर रही ।स्लोगन प्रतियोगिता में पूजा सुथार प्रथम ,सिद्धि कुमारी द्वितीय व रिनल रावल तृतीय स्थान पर रही ।बापू को पत्र प्रतियोगिता में देवयानी प्रथम ,तनुश्री चौहान द्वितीय नन्दिनी मीणा तृतीय स्थान पर रही । प्रतियोगिता में भंवरसिंह राठौड़ , देवीलाल कस्वां , कल्पना चौहान निर्णायक रहे ।छात्राओं से वृक्षारोपण कराया व स्वच्छता की शपथ दिलाई ।इसी तरह नवीन भवन सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य जेपी रावल ने छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस के अवसर पर कहा की रास्ट्र भाषा हिंदी पूरे देश को संवाद से एक सूत्र में बांध सकती है हम सब को मिल जुल के प्रयास करने होंगे ताकि हिंदी विश्व की भाषा बन सके।

Categories