खास खबर

खोबा में वीर भगवान का दो दिवसीय मेला

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

सिरनवा की वादियों में बसी आधुनिक देवधरा सिरोही पूर्व में जहां बसाई थी उसे शोभा नगरी कहते है जो अप्रभंश हो कर खोबा बन गया।

 

उसी खोबा में वीर भगवान का दो दिवसीय मेला धूमधाम उमंग उल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ।आज प्रात साढ़े दस बजे वीर भगवान मन्दिर से शोभा यात्रा मंगल कलश के साथ निकली और भगवान के पांच घोड़ो का स्वागत किया

और उंन्हे मन्दिर में स्थापित किया।शोभायात्रा में वीर भगवान के भक्त और महिलाये झूमते गाते चल रहे थे।समाचार लिखे जाने तक मन्दिर में दर्शनार्थियों के आने का तांता लगा हुआ है और भजन कलाकार वहाँ भजनों की स्वर लहरिया बिखेर रहे है।

खोबा वीर बावसी के प्रबंधक हरिओम दत्ता ने बताया कि कल साढ़े 10बजे मन्दिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी बाद में महाप्रसादी का वितरण होगा।और रात्रि में भव्य सांस्कृतिक आयोजन होंगा

Categories