खास खबर

सारणेश्वर महादेव मेला सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

सिरोही जिले की जनता के आराध्य सारणेश्वर महादेव का दो दिवसीय मेला सम्पन्न हुआ

लेकिन इस बार मेले में श्रद्धालुओं को सारणेश्वर मार्ग के पूर्णतया टूटे फूटी सड़क से आवागमन में भारी त्रासदी का सामना करना पड़ा

रात्रि में सारणेश्वर मार्ग में सिरोही से आने वाले मार्ग पे अंधेरा था कमोबेश यही हाल मन्दिर के भीतर के मार्ग का भी था।

 

मन्दिर परिसर में जिला प्रशाशन तहसीलदार,एसडीएम नगर परिषद वहाँ ड्यूटी दे रहे थे। लेकिन इसी प्रकार की रोक टोक के बगैर सारणेश्वर महादेव में पूजा सामग्री और प्रसाद और बच्चो का सामान बेचने वाले जम कर प्रतिबंधित पॉलीथिन बेग का उपयोग सारणेश्वर मन्दिर के भीतर और बाहर पॉलीथिन के कचरे का भरमार लगा

देवस्थान के मंदिर मार्ग को कुड़ेदानी बना चुके है।जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन और देवस्थान बोर्ड है जो सारणेश्वर महादेव मन्दिर को अपवित्र करने और प्रदूषण पर्यावरण बिगड़ने के ज़िम्मेदार पॉलीथिन थैली के उपयोग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई नही करता।

Categories