बावडियों के संरक्षण में अभियान पूर्वक कार्य किया जायेगा: विजय त्रिवेदी
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
शहर में स्वच्छता ओर पॉलीथिन बेग की रोकथाम तथा कुए बावड़ियों को कचरा स्थान नही बनाने की मुहिम में नगर की सभी बावड़ियों की सफाई के बाद सारणेश्वर बगीची बावड़ी में श्री साईनाथ सेवा संस्थान कि टीम ने तृतीय चरण में श्रमदान से सारणेश्वर बगीची बावड़ी को निर्मल स्वच्छ किया।
श्रमदान में पहुचे पार्षद वीरेंद्र एम चैहान ने टीम के सेवा कार्यो को अनुकरणीय बताया और स्वच्छ भारत अभियान में सिरोही को स्वच्छ और हरा भरा रखने की मुहिम में सदैव सहयोग की बात कही। हिन्दू वेव अध्यक्ष ने कहा कि जल बिरादरी और श्री साईंनाथ सेवा संस्थान अन्य संस्थान और व्यापार मंडल ओर पर्यावरण प्रेमियों के साथ बावड़ियों के सरंक्षण ओर मौजूद जल जनता के उपयोग में कैसे आये इस के लिए बावड़ियों को गोद लेने का सुझाव दिया।
स्वच्छ जल स्वस्थ हम श्री साईनाथ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं हमारे शहर में स्वच्छ जल अभियान में संस्था के श्रमविरो द्वारा आराध्य श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर के सामने रोड पर स्थित पूर्व नरेश महाराजा राव लाखा द्वारा 1469 में निर्मित ऐतिहासिक धरोहर को सीढ़ियों पर काफी वर्षों से जमी धूल, मिट्टी, कचरा आदि हटाते हुए तैराको द्वारा पानी में उतर अनगिनत छोटे-बड़े लकड़ी के टुकड़े, पूजन सामग्री, कचरा आदि निकाल निर्मल किया गया।
इस भगीरथ अभियान में संस्था विजय त्रिवेदी, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह एस चैहान, गोविंद सिंह एल चैहान, प्रकाश माली, गजेंद्र सिंह, मो. अजहरुद्दीन, राहुल सोनी, कन्हैया माली, पंकज जाला, पंकज वैष्णव, मनीष लखानी, युवराज सिंह, जीतू प्रजापत, मुस्ताक अहमद, मो.अयूब आदि ने अपना योगदान दिया।
विजय त्रिवेदी ने बताया कि बावडिया हमारे लिए देव तुल्य पूजनीय है क्योंकि उनसे हमें स्वच्छ जल उपलब्ध होता है।
संस्था द्वारा शहर की समस्त बावरियों की समय-समय पर देखरेख की जाएगी और भविष्य में इन्हें डस्टबिन बनने नहीं दिया जाएगा। शहर वासियों से गुजारिश है कि स्वच्छ जल संरक्षण हेतु जागरूक हो अपना नैतिक दायित्व निभाना होगा।