खास खबर

पूरा शहर पानी से ओवरफ्लो बोबावत लाइन काफी स्लो

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

जहां पहले बारिश के लिए पूरा सिरोही शहर तरस रहा था और अधिकारियों का बहाना था के बारिश के कारण पानी की जलापूर्ति कम हो रही है लेकिन देखने वाली यह बात है कि अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए समस्या जस की तस झेल रहा है बोबावत लाइन आज भी पानी के लिए भटकने को मजबूर है अधिकारियों को और उनसे ऊपर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाने के बाद आज दिन तक समाधान नजर नहीं आ रहा है और जिला कलेक्टर को भी महिलाओं द्वारा फोन किया गया था पूर्व में लेकिन आज उसकी कार्रवाई होने की बात तो छोड़िए अभी तक गली के अंदर अधिकारी तक नहीं पहुंचे इस उदासीनता के कारण लोग परेशान हैं और दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है

 

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की जनता अनेक वार्डो में जबरदस्त पेयजल संकट से जूझ रही है जबकि अनगोंर बांध ओर बावड़ियों से जलापूर्ती के स्थानों में पानी की आवक हुई है पर आज भी कम दवाब में पानी की सप्लाई से ब्रम्हपुरी गाँधीवाड़ा नीलमणि चोक बोबावत लेन नया वास घांची वाड़ा इत्यादि अनेक मोहल्लों में नल उपभोक्ता महिलाओं को चन्द पानी बाल्टी भी नसीब नही हुआ।

तीन दिन में पानी और नित रोज बिजली कटौती ओर कम दवाब में जला पूर्ति से महिलाओ में आक्रोश दिखा।घांची वाड़ा, सुनार वाडा की महिला और आम जन ने बताया कि 15 मिनट भी पानी नही आता अभियंता ध्यान नही देते।

लोढ़ा से उम्मीद की किरण

जिस प्रकार हर काम के लिए छोटे से छोटे लोगों को भी अब संयम लोढ़ा का साथ लेना पड़ रहा है क्योंकि कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जसवंत जैन ने कहा कि विधायक संयम लोढा को नगर की पेयजल समस्या के संमाधान में कारगर कार्रवाई करनी चाहिए।

हिन्दू वेव जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि सिरोही में जल संकट का जिम्मेदार जल दाय विभाग है जो पुरानी पाइप लाइनों में बदलाव नही करता।तालाबो में पानी के आवक मार्ग बंद है और 2 दशक से जनता अनावृष्टि हो या अतिवृष्टि पेयजल संकट से जूझ रही है।

Categories