खास खबर

आपातकालीन परिस्थिति में रक्तदान कर महिलाओं ने जान बचाई - प्रिया त्रिवेदी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रक्तदान कर महिलाओं एवं युवाओं में आदर्श स्थापित करते हुए एक महिला

जिला मुख्यालय पर महिलाओं के सबली करण ओर सशक्तिकरण में "हमारी दीदी के प्रयास" संस्थान की सरंक्षक व राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया विजय त्रिवेदी ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान सूचना मिलने पर मरीज को खून अविलम्ब चाहिये मांडवा उदयपुर निवासी बालक पीलिया ग्रस्त भावेश को पीलिया से शरीर में रक्त की कमी के कारण हालत बेहद नाजुक हो गई थी

ओर हिमोग्लोबिन की कम था। साथ ही परिवार से अन्य कोई सदस्य साथ नहीं था।

सूचना मिलते ही आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए प्रिया त्रिवेदी ने रक्तदान कर बालक की जान बचाई।

"कौन है प्रिया विजय त्रिवेदी"
सिरोही में श्री साईनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी की धर्मपत्नी है प्रिया त्रिवेदी।जो संस्थान की उपाध्यक्ष भी है

गौरतलब है कि साईनाथ सेवा संस्थान द्वारा शहर में शिक्षा दान, रक्तदान, श्रमदान व अनेक सामाजिक कार्यों में संस्था की टीम अग्रणी भूमिका निभाती है।
प्रिया त्रिवेदी एक सेवाभावी, उच्च विचार व मधुर व्यवहार की धनी है। संस्था की शुरुआत व पूर्व से ही विजय त्रिवेदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर कार्य में उनका साथ देती थी।

संस्था द्वारा शिक्षा की ज्योत हर नौनिहाल तक पहुंचे इस के लिये प्रिया त्रिवेदी ने अपनी महिला विंग हमारी दीदी के प्रयास से अपने सेवा कार्यों को गति देते हुए जंगली क्षेत्रों व कच्ची बस्तीयो में गुजर-बसर कर रही माताओं बहनों में शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की।
घर-घर जाकर महिलाओं से जुड़ी तथा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु माताओं को तैयार किया तथा स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वयं तथा बच्चों को स्वच्छ रख हर तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है आदि प्रयास नियमित रूप से चालू है।


प्रिया त्रिवेदी स्वयं फिट रहते हुए हर 3 माह से अपना रक्तदान कर युवाओं के लिए एक मिसाल बनती जा रही है।

श्री साईनाथ सेवा संस्थान रक्तदान को एक मिशन के रूप में लेकर कार्य कर रही है। संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक व रक्त जांच शिविर लगा जगह-जगह युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हैं

उसमें प्रिया त्रिवेदी की अहम भूमिका होती है। संस्था द्वारा चल रहे निशुल्क विद्यालय की बागडोर भी उन्हीं के हाथों में है।

जज्बे से प्रभावित हो राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष का पद उन्हें मिला है।
प्रिया त्रिवेदी कहती है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है बस जरूरत है तो उनका आत्म- मनोबल बढ़ाने की। महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की प्रगति, समाज में व्याप्त कुरीतियों के समाधान, आर्थिक व सामाजिक रूप से महिलाएं सशक्तिकरण अभियान, लिंग भेदभाव की समस्याओं से मुक्ति मिले, दहेज, मृत्यु- भोज व बाल विवाह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होवे तथा महिलाओं में एक नई सोच वह जागरूकता आवे इस हेतु उनके प्रयास निरंतर चालू रहेंगे।

Categories