कल्पसूत्र व्याख्यान में बही भगवान श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जीवन का चरित्र
7 पर्वाधिराज श्री पर्युषण पर्व का सातवा दिन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही मे वीं, के आचार्य भगवान द्वारा व्याख्यान हॉल मेंअनादि काल से जिनेश्वर भगवंतो के शासन मे अपने भरतक्षेत्र मे श्री पर्युषण पर्व को शाश्वत रुप से मनाते है
श्री पर्युषण पर्व मे आज कल्पसूत्र के सुबह के व्याख्यान धारा मे भगवान श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जीवन का चरित्र, भगवान श्री नेमनाथ प्रभु के जीवन का चरित्र, एवं युगादि देव भगवान श्री आदेश्वर प्रभु के जीवन का विशिष्ट वर्णन,
ओर 24 प्रभु के अंतरे सूननेका अनमोल अवसर उन्हीं को मिलता जो अपने गुरूदेव की निश्रा मे श्री पर्युषण पर्व मनाते है
आज शाम के प्रवचन मे भगवान के बारे में साक्षात वर्णन सुनने का सोभाग्य मिलता है
वर्णन सुनना यह जीवन का परम सार है जय पर्युषणा कल्प ईति समाचारी समाप्त यह शास्त्र मे बताते है कल्पसूत्र मे बताते है
के धर्मलाभसह कल्याण हो !!!मंगल हो !! देव गुरु धर्म सदा आपके साथ रहे यह जानकारी दी लाला जैन ने दी