विधानसभा चुनाव 2023

सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से 09 अभ्यार्थी ने 12 नामांकन निर्देशन पत्र भरे

सिरोही, 04 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही-शिवगंज 146, पिंडवाडा- आबू 147 एवं रेवदर 148 में 4 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के तीनों रिटर्निग अधिकारी के समक्ष 09 अभ्यार्थियों ने 12 नाम निर्देशन आवेदन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ओटाराम देवासी द्वारा 02 नामांकन, आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) द्वारा एक नामांकन, निर्दलीय से भेराराम बरार व नटवरलाल द्वारा एक-एक नामांकन प्रस्तुत किए। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिरोही से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 6 अभ्यार्थियों ने कुल 8 नामांकन प्रस्तुत किए।

इसी प्रकार पिंडवाडा- आबू 147 से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी समाराम , भारतीय नव क्रांति पार्टी के अभ्यार्थी नेमाराम एवं भारत आदिवासी पार्टी के अभ्यार्थी मेघराम गरासिया ने एक-एक नामांकन प्रस्तुत किए। इसी क्रम में रेवदर 148 भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी जगसीराम कोली ने दो नामांकन एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यार्थी मोतीलाल कोली ने दो नामांकन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष दाखिलं किया।

विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए प्रथम रेण्डमाईजेशन ( ईवीएम व वीवीपेड) हुआ

सिरोही,4 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव, 2023 अन्तर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र 146 सिरोही, 147 पिंडवाडा आबू एवं 148 रेवदर के लिए मतदान के लिए उपयोग में लिये जाने वाली एवं मतदान के लिए तथा मतदान के लिए आरक्षित किए जाने के लिए ईवीएम व वीवीपेड के प्रथम रैण्डमाईजेशन प्रणाली द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सांय सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के वीसी हाॅल में उप जिला निर्वाचन अधिकरी डाॅ. भास्कर विश्नोई, संबंधित रिटर्निग आॅफिसर एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आवंटित की गई।

प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों का 120 प्रतिशत बेलेस यूनिट, 120 प्रतिशत कन्ट्रोल यूनिट एवं 130 प्रतिशत वीवीपेट मशीनों का भारत निर्वाचन आयोग का पोर्टल ईएमएस 2.0 द्वारा आॅनलाईन आवटन किया गया। तत्पश्चात् विधानसभावार आॅनलाईन आवंटित बेलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट मशीनों की सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई गई।

Categories