विधानसभा चुनाव 2023

ईवीएम एवं सी-विजिल एप के लिए बीएलओ को किया प्रशिक्षित

सिरोही, 17 अक्टूबर। निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभाओं से 20-20 बीएलओ को नवीन भवन सिरोही के हाॅल में 20 मास्टर ट्रेनर सहित कुल 80 निर्वाचन में काम करने वाले बीएलओ व चुनाव प्रक्रिया से जुडे कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह सभी कार्मिक व बीएलओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी चुनाव से जुडे शेष कार्मिकों एवं गाॅव के युवा, ग्रामीण तथा सभी शिक्षकों को जानकारी प्रदान करेंगें। जिससे सभी मतदाता/ग्रामीण ईवीएम की प्रक्रिया एवं सीविजिल एप के बारे में जागरूक हो सके साथ ही मतदाताओं के मोबाईल में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी एप्लीकेशन वीएचए, सक्षम, सीविजिल, सुविधा केंडिडेट, केवाईसी को डाउनलाॅड करवाना एवं प्रक्रिया को समझाने की जिम्मेदारी विधानसभा के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर/बीएलओं की रहेंगी। जिससे कोई भी मतदाता बना प्रलोबन के भयमुक्त होकर अपने मतदान का उपयोग 25 नवम्बर 2023 को कर सके। साथ ही ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया से प्रत्येक मतदाता जागरूक हो। सी-विजिल विद्यार्थियों को सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से की थीम पर किसी संदिग्ध व गडबडी की सूचना डाली जा सकती है जिस पर आॅडियो/वीडियो की सुविधा भी है इसमें शिकायत के बाद 100 मिनट के अन्दर शिकायत के निवारण की जानकारी दी गई।

Categories