जिला निर्वाचन अधिकारी देर रात पहुंचे नियंत्रण कक्ष एवं फील्ड में किया औचक निरीक्षण
सिरोही, 13 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने देर रात को जिला कलक्टर परिसर में विधानसभा चुनाव, 2023 आदर्श आचार संहिता की पालना में स्थापित किए गए एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष’’ एवं एफएस टीमों का औचक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रात्रि 12.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में‘‘ एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष’’ पहुंचे जहां एमसीसी, एमसीएमसी, सी विजिल, डीसीसी, सामान्य नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों एवं नियुक्त कार्मिकों से कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव के लिए तथा विधानसभा चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के साथ चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण लिए जिला कलेक्ट्रेट पसिर में एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते है।
तत्पश्चात् डोडुआ होते हुए कालन्द्री, वेलांगरी, कृष्णगंज , सिदरथ के अलावा एफएस टीमों के लोकेशन के पांईट पर जांच दल द्वारा किए जा रहें रात्रि में कार्यो का औचक निरीक्षण किया कर जांच टीम के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।