खेती

राजस्थान किसान आयोग, जयपुर द्वारा कृषक संवाद कार्यक्रम 12 जून को आयोजित होगा

सिरोही, 09 जून। राजस्थान किसान आयोग, जयपुर द्वारा कृषि विभागीय सम्भाग जालोर के तीनों जिलो में कृषक संवाद कार्यक्रम रखा गया है। सिरोही जिले में माननीय राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला की अध्यक्षता में किसानों के साथ कृषक संवाद कार्यक्रम 12 जून को प्रातः 11 बजे सभा भवन, स्वामीनारायण जी के मन्दिर, अनादरा चैराहा सिरोही में आयोजित होगा। जिसमें जिलें भर से 200 की संख्या में नवाचारी/प्रगतिशील कृषक, पशुपालक, मत्स्य पालक, किसान संगठन, स्वयंसेवी संस्थायें व 50 अन्य कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, जलग्रहण विकास एवं भु-संरक्षण, व कषि से संबंधित स्टेकहाॅलडर्स सहित लगभग 250 की संख्या में कृषक एवं प्रतिभागीगण भाग लेंगे। कार्यक्रम में जिलें की कृषि संबंधित समस्याओ एवं इनके निवारण के लिये उपस्थित किसानों/प्रतिभागियों से सुझाव लिये जायेगंे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल होगें।

विधित हो कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों और ग्रामीण बुनियादी ढ़ांचे की स्थिति की जांच एवं समीक्षा करने, आर्थिक रुप से व्यवहार्य एवं पारिस्थितिक रुप से टिकाउ कृषि के विकास के उपायों के सुझाव देने के लिये राजस्थान किसान आयोग का गठन किया है।

कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक संजय तनेजा की सूचना के अनुसार कार्यक्रम में आयोग के उपाध्यक्ष दीपचन्द खेरियां तथा अन्य सदस्यगण डा.जी.एल.केसवा (कृषि वैज्ञानिक), डा. एस. एस. बुरडक (कृषि अर्थषास्त्री), प्रो. ओ. पी. खेदड (जैव कृषि विशेषज्ञ), डा. राजेश मान, (डेयरी विशेषज्ञ), डा. एस. के. खंडेवाल (पुष्प उद्यानिकी विशेषज्ञ), डा. इन्द्रभूषण मौर्यं (उद्यानिकी विशेषज्ञ), डा. बीरबल (फसलोत्तर प्रबंध विषेषज्ञ), नारायण राम बेडा, (प्रगतिषील कृषक), श्रीमती सोहनी चैधरी (प्रगतिषील कृषक महिला) एवं राजस्थान किसान आयोग जयपुर से उप सचिव डाॅ नीता एवं सुमेर सिंह रावत, निजी सहायक इत्यादि भाग लेगें।

Categories