Rajasthan Budget 2023 : सिरोही को मिली अनेको सौगातें, वेद स्कूल, सनपुर में 33 केवी GSS, आईटीआई में माइनिंग ट्रेड, बरलूट वराड़ा सियाणा सड़क
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश किया।
मुख्यमंत्री ने सिरोही जिले के लिए भी घोषणाएं की।
- कैलाशनगर में कॉलेज
- पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में सहशिक्षा नोन इंजीनियरिंग शाखा
- आईटीआई सिरोही में माइंनिंग ट्रेड चालू होगा
- सिरोही मे वेदिक संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए वेद विद्यालय
- सिरोही में एसीजेएम कोर्ट
- सनपुर में 33केवी जीएसएस
- सारणेश्वरजी धाम में औद्योगिक ढांचा सुदृढीकरण विकास कार्य
- बरलूट वराडा सियाणा सडक को चौडा करना
- पाडीव व काकेन्द्रा में पुल का निर्माण
- सिरोही में 10 करोड की मिसिंग लिंक सडक
- सिरोही नगर परिषद में 45 किमी सडक
- जावाल और शिवगंज नगरपालिका में 20 किमी सडक
- पालडीएम पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
- सिरोही में अंजीर का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित
- सिरोही जिले में मिनी फूड पार्क