खास खबर

नाबार्ड ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

सिरोही, 12 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नाबार्ड सिरोही के द्वारा आदिवासी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही वाड़ी परियोजना क्षेत्र के गाँव बुटड़ी, रेवदर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तृत बताया गया एवं नाबार्ड के द्वारा कृषक एवं ग्रामीण विकास के लिए किए गए प्रयासो के बारे में बताया गया । नाबार्ड के द्वारा चलाये गए विभिन्न किसान कल्याण कारी कार्यकरम स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण आधारभूत सरंचना निधि (आरआईडीएफ), आदिवासी विकास कार्यक्रम, वाटेरशेड विकास कार्यक्रम, केसीसी, एफपीओ के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार, केंद्र सरकार ,बैंक के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डॉ दिनेश प्रजापत ने कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी विकास कार्यक्रम के उद्भव एवं उसके द्वारा किसानों को दिए जा रहे वाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं वाड़ी के अंतर्गत उत्पादित किए जा रहे हैं आम,नींबू, अन्नार के मार्केटिंग के लिए किसानों को भारत सरकार की कृषक उत्पादक संगठन योजना से जुड़कर अपने उत्पादों को उचित मूल्य से बाजार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया इन कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़ने के पश्चात किसानों को गुणवत्तायुद्ध बीज खाद कस्टम हाइर सेंटर इत्यादि की सुविधाए ंभी किसानों को उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ,राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश पुरोहित ने राजस्थान बैंक की किसान कल्याणकारी विभिन्न योजनाए ंकेसीसी, पशुपालन, केसीसी, स्वयं सहायता समूह के लिए विभिन्न योजनाएं एफपीओ के लिए ऋण योजनाओं के बारे में अवगत कराया। श्री सुरेन्द्र,शाखा भटना ने कार्यक्रम में सभी किसानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्रीजी वनज्योति बीमा योजना अटलपेंशन योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में किसानो , महिलाओ के अलावा बाइफ संस्थान से श्री बलवंत सिंह ने भी भाग लिया ।

Categories