खास खबर

जिले के भामाशाह ने अनेकों विकास कार्यो में अपना योगदान दिया: विधायक संयम लोढा

सिरोही, 12 अक्टूबर। समग्र शिक्षा कार्यालय ( बग्गीखाना ) में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 16 वां भामाशाह एवं पे्ररक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा के द्वारा भामाशाहों को शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा बहुमान करने के पश्चात् उन्होंने दान की परम्परा को भारतीय संस्कृति की सनातन परम्परा बताते हुए धन-दान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के भामाशाहों ने शिक्षा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अनेकांे विकास कार्यो में अपना सहयोग दिया है और दे रहें है, उनकी तारीफ धरती - आकाश करते है। उन्होंने उन्होंने कहा कि इस विभाग द्धारा भामाशाह के सम्मान की पंरपरा वर्ष 1995 से निरंतर चली आ रही है। वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कोरोना माहमारी के कारण समारोह आयोजित नहीं हो सका था । विगत तीन सत्रों मंे राजकीय विद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों यथा विद्यालय भवन, कक्षा-कक्ष, विद्यालय प्याउ एवं अन्य निर्माण कार्य तथा सह-शैक्षिक उपकरणों हेतु भामाशाहों द्वारा किये गये सहयोग के लिए शिक्षा विभाग द्वारा उन समस्त भामाशाहों एवं उनके प्रेरकों का राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मान किया गया । इस मौके पर श्री लोढा ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।


सिरोही जिले से 04 भामाशाहों जिन्होने 15लाख से 01 करोड तक की राशि का सहयोग किया उनका राज्य स्तर पर शिक्षा भुषण सम्मान तथा जिन भामाशाहों ने 01लाख से 15 लाख तक की राशि का सहयोग किया ऐसे 14 भामाशाहों को शिक्षा श्री सम्मान एवं 09 प्रेरकों का सम्मान जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भामाशाहों एवं प्रेरकों का सहयोग के लिए आभार एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भंवरसिंह,जिशिअ प्रारम्भिक सिरोही द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समस्त भामाशाहों के सहयोग रेंखाकिंत किया।

कार्यक्रम में विपिन डाबी एवं इन्द्रा चैहान, अति.जिशिअ माध्यमिक नरेश परमार नरेन्द्र सिंह आढा एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत भंवरलाल सुथार, भवानीपाल आर्य, रणजीत आर्य,नवीन खत्री, जब्बरसिंह, दिनेश कुमार, रवि कुमार, अतुल कुमार, विकेश कुमार मीणा, सकील खाॅन, सहायक कर्मचारी रमेश बारबर एवं भंवरसिंह का सहयोग रहा।

Categories