शिवगंज

गोपालकों व गोसेवकों ने किया विधायक लोढ़ा का अभिनंदन

शिवगंज। गोवंश में फैले लंपी वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की ओर से राज्य सरकार से मदद दिलवाने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सोमवार की शाम को विधायक आवास पर गोसेवकों एवं गोपालकों ने उनका पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया। जानकारी के अनुसार समाजसेवी जितेन्द्रसिंह राव के नेतृत्व में शहर के जागरुक नागरिकों सहित चांदाना, कानपुरा, सलोदरिया, कोरटा, सुमेरपुर, बामनेरा, पोयणा, जोयला एवं पोसालिया के गोपालकों एवं गोसेवकों ने विधायक आवास पहुंचकर लंपी वायरस से बचाव के लिए दवाईयां इत्यादि खरीदने के लिए राज्य सरकार से विधायक कोष के माध्यम से राशि देने की स्वीकृति दिलवाने, मुख्यमंत्री एवं पशुपालन मंत्री से आग्रह कर राज्य में पहली बार ५०० पशु एम्बूलेंस की स्वीकृति दिलवाने, तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए पशुधन बीमा को प्रारंभ करवाने सहित पशुपालकों के अधिकारों के लिए विधानसभा में आवाज उठाने सहित राजस्थान से भाजपा के २५ सांसदों को अपने पद के कत्र्तव्य का बोध करवाने के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा गोमाता के जैकारे लगाए। इस मौके पर पोसालिया के मानसिंह राव, मांगूसिंह राव कोरटा, देवीसिंह कोरटा, केसरसिंह राव, जब्बरसिंह चांदाना, डूंगरसिंह, हनवंतसिंह, परबतसिंह, संजय सिंह, भरतसिंह, गणपत रावल, बाबूलाल, लक्ष्मणसिंह राणावत, शैतानसिंह राव, हंसमुख जैन, शैतानसिंह, कैलाश गहलोत, विक्रमसिंह राव, लॉयन अनिल जैन, सेवानिवृत व्याख्याता नारायणलाल गहलोत, प्रतापसिंह बडगांव, कानसिंह राव, पुष्पेन्द्रसिंह, अभिमन्युसिंह, राहुलसिंह, केसाराम माली, शिवलाल छीपा, फूलाराम कुमावत, देवाराम देवासी, शंकर देवासी, धीरज माली, गोविंद मीना, कांतिलाल सहित कई नागरिक उपस्थित थे।

Categories